News

नेशन बुलेटिन धार। श्रीगौड़ सहकारी साख समिति मर्यादित धार की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न।

WhatsApp
Facebook
Twitter

श्री श्रीगौड़ सहकारी साख समिति मर्यादित धार की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
श्री श्रीगौड़ सहकारी साख समिति मर्यादित धार की 26 वीं वार्षिक साधारण सभा दिनांक 14 सितम्बर 2025 रविवार को अनिल प्लाजा में सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ल की अध्यक्षता तथा समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री घनश्याम जी जोशी के मुख्य आतिथ्य में अत्यंत प्रसन्नता के साथ सौहार्द पूर्ण भावों के साथ सम्पन्न हुई।  वार्षिक साधारण सभा में संचालक मण्डल के दस सम्माननीय सदस्यों के  साथ समिति के अन्य सदस्य महानुभाव एवं मातृशक्ति  सदस्या महोदया सम्मिलित रहे।
सर्व प्रथम समिति के अध्यक्ष श्री शुक्ल ने वार्षिक ‌प्रतिवेदन का वाचन किया। तत्पश्चात समिति के प्रमुख प्रबन्धक श्री श्री प्रदीप पाठक ने समिति के आय व्यय और लाभ हानि का ब्योरा प्रस्तुत  करते हुए सत्र 2026- 27 के  अनुमानित  बजट का उल्लेख किया‌। साधारण सभा में पधारे सदस्य महानुभावों के द्वारा अध्यक्ष महोदय से जो प्रश्न पूछे गए उनका यथोचित समाधान किया गया।
इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जोशी  ने सहकारी समिति के गठन का आदि से आज तक का सम्पूर्ण विवरण एवं प्रारम्भिक संघर्ष का उल्लेख अपने आशीर्वचन में किया। आभार प्रदर्शन समिति के उपाध्यक्ष श्री सुरेश व्यास ने किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के संचालक मण्डल के सदस्य शरद जोशी “शलभ” ने किया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में समिति के सह प्रबन्धक  श्री निर्मल मुरमकर के द्वारा संयोजित उत्तम स्वलपाहार के साथ सभा का समापन हुआ।

Recent Comments

No comments to show.