News

नेशन बुलेटिन धार। भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार सिर्फ ब्रांडिंग की सरकार है, मुद्दों से भटकाने वाली सरकार है: उमंग सिंघार

WhatsApp
Facebook
Twitter

*भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार सिर्फ ब्रांडिंग की सरकार है, मुद्दों से भटकाने वाली सरकार है: उमंग सिंघार*

नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने आज शहडोल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 17 सितंबर को धार में होने वाली यात्रा पर सवाल खड़े किए। वहीं प्रदेश और जिले के मुद्दों को लेकर भी भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी धार में PM MITRA पार्क का उद्घाटन करेंगे और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत करेंगे। भाजपा इसे “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मना रही है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने इसे सरकार की विफलताओं का अवसर बताया।

*1. PM MITRA पार्क किसके लिए?*

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसके लिए अब तक 91 कंपनियों को 1300 एकड़ भूमि आवंटित हो चुकी है। उन्होंने सवाल किया कि – स्थानीय इकाइयों और MSMEs की हिस्सेदारी कितनी है? क्या यह केवल बड़े औद्योगिक घरानों के लिए आरक्षित बनता जा रहा है? उन्होंने कहक़ की हम विकास के विरोधी नहीं, लेकिन स्थानीय MSMEs और पारंपरिक उद्योगों की उपेक्षा स्वीकार नहीं।

*2. धार की बाघ प्रिंट — पर ध्यान कहां?*

श्री सिंघार ने कहा कि बाघ प्रिंट धार की सांस्कृतिक और आर्थिक पहचान है। पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। उन्होंने पूछा कि कितने करोड़ का पैकेज बाघ प्रिंट कारीगरों के लिए दिया गया? अन्य छोटे उद्योगों को इसमें किया दिया जा रहा है सरकार उसका जवाब दे।

*3. किसान — संकट में, भाजपा जश्न में*

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान खाद के लिए लाइन में खड़े हैं। रीवा और भिंड में खाद की मांग पर किसानों पर लाठीचार्ज हुआ। वहीं केंद्र की रिपोर्ट कहती है खाद सरप्लस है, फिर किसानों तक क्यों नहीं पहुँच रही? उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि विभागों में समन्वय नहीं है और कालाबाजारी को बढ़ावा दिया जा रहा है।

*4. महिला सुरक्षा पर सवाल, सिर्फ ब्रांडिंग कर रही सरकार*

नेता प्रतिपक्ष ने महिला सुरक्षा का सवाल उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 18 बलात्कार होते हैं और 23,000 से अधिक महिलाएं लापता हैं। ये आंकड़े विधानसभा के मानसून सत्र में खुद सरकार ने पेश किए। उन्होंने पूछा प्रधानमंत्री मोदी जी, और मोहन यादव जी क्या यही है “बेटी बचाओ” का असली चेहरा? उन्होंने कहा भाजपा सरकार महिलाओं के नाम पर सिर्फ ब्रांडिंग कर रही है।

*5. युवाओं को नहीं मिल रहे रोजगार*

श्री सिंघार ने आगे कहा कि शहडोल में हर ओर विकास पिछड़ा हुआ है। प्रदेश में कंपनियां आकर पैसा कमा रही हैं, लेकिन यहां के युवाओं को रोजगार और उचित वेतन नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि कोयले के मजदूरों से कम मजदूरी पर खदानों में काम कराया जा रहा है। क्या सरकार बड़े उद्योगपतियों को रेत, कोयले और खनिज संपदा की ज़मीनें सौंपना चाहती है? उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में सूदखोरी चरम पर है, इस मुद्दे पर मैं सरकार से बात करूंगा।

 

Recent Comments

No comments to show.