
*भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने पीएम मोदी के आगमन को लेकर धार में तैयारी बैठक को किया संबोधित*
*समूचे मालवा क्षेत्र में समृद्धि लाएगा पीएम मित्र पार्क – डॉ. महेन्द्र सिंह प्रदेश प्रभारी*

*प्रधानमंत्री जी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने मध्यप्रदेश आ रहे हैं – हितानंद शर्मा*
धार । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा व मंत्री मंत्री चेतन्य कश्यप ने सोमवार को धार जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन में आगमन को लेकर जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया।
स्वागत भाषण में निलेश भारती ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि 2047 तक विकसित भारत को साकार करने के लिए 17 सितंबर को मोदी जी हमारे बीच आ रहे हैं।

भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मित्र पार्क के निर्माण से मालवा का समूचा क्षेत्र और समृद्धशाली बनेगा। पीएम मित्र पार्क धार जिले के बदनावर विधानसभा के भैंसोला में बन रहा है, लेकिन इसका फायदा मालवा के साथ पूरे मध्यप्रदेश को मिलेगा। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश को पीएम मित्र पार्क के रूप में बड़ी सौगात देने के साथ ही स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत विकसित भारत के संकल्प को साकार करने पधार रहे हैं। बैठक को प्रदेश शासन के मंत्री चेतन्य काश्यप ने भी संबोधित किया।
*मध्यप्रदेश की ओद्योगिक विकास दर बता रही आने वाला समय मध्यप्रदेश का*
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की औद्योगिक विकास दर्ज वर्तमान में 24 प्रतिशत है। यह औद्योगिक विकास दर बता रही है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ओर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर निवेशकों का कितना अधिक विश्वास है। धार जिले के भैंसोला में 2158 एकड़ में इंटीग्रेटेड पार्क बनेगा और 2 हजार करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। पीएम मित्र पार्क के लिए 20 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव राज्य सरकार को प्राप्त हो चुके हैं। प्रधानमंत्री जी के संकल्प का भारत 2047 में विकसित भारत बनने वाला है। प्रधानमंत्री जी ने के नेतृत्व में न सिर्फ अयोध्या में राम मंदिर बना बल्कि दुबई में भी भव्य मंदिर बना है। यह भारत की सांस्कृतिक विजय है। प्रधानमंत्री जी मातृ शक्ति के लिए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के रूप में योजना शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस से सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता रक्तदान करने के साथ एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण के साथ सेवा कार्य किए जाएंगे।
*प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने जुट जाएं कार्यकर्ता – श्री हितानंद शर्मा

भाजपा के प्रदेश संगठन* महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री जी अपने जन्मदिन पर धार जिले के भैंसोला में पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन कर बड़ी सौगात देंगें। प्रधानमंत्री जी यहीं से महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी योजना का भी शुभारंभ करने जा रहे हैं। जन्मदिन पर प्रधानमंत्री जी का मध्यप्रदेश आगमन हो रहा है। हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटना है। कार्यक्रम का स्वरूप अच्छा हो और लोग उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करें। आसपास के जिलों के अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में पधारें, यह सुनिश्चित करना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।
मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा की मोदी जी आज विश्व के नेता हैं और हम सभी की जिम्मेदार हे कि कार्यक्रम का स्वरूप अच्छा हो और उत्साह पूर्वक सभी लोग कार्यक्रम में पहुंचे यह भी सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है ।
इस दौरान मंच पर संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम इन्दौर प्रदेश उपाध्यक्ष, जितू जिराती भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती और ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार जिला प्रभारी श्याम बंसल पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव रंजना बघेल व जगदीश मुवेल प्रदेश मंत्री भाजपा जयदीप पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेडा पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार विधायक कालुसिंह ठाकुर पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया मुकाम सिंह किराडे मुकाम सिंह निगवाल जिला पंचायत सदस्य शिवराम कन्नौज मौजूद रहें। बैठक में पार्टी पदाधिकारी व अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन राकेश पटेल व आभार चंचल पाटीदार ने माना। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।









