News

नेशन बुलेटिन धार। बदनावर- पीएम टेक्सटाइल पार्क के उद्घाटन को लेकर लगे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के पोस्टर फटे।

WhatsApp
Facebook
Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदनावर दौरे के पूर्व ही बवाल मच गया यहां पर करीब सैकड़ो पोस्टर नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के फाड़ दिए गए प्रधानमंत्री 17 तारीख को यहां पर मेगा टेक्सटाइल का उद्घाटन करने आ रहे थे प्रशासन एकदम सकते में आ गया इस मामले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि हो सकता है हवा से फट गए हो यह क्या हुआ इसमें टीम लगी है जांच की जा रही है इस मामले में बदनावर के कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा बिल्कुल गलत है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सम्मानजनक गौरवमयी कार्यक्रम में पोस्ट फाडने की बात का उन्होंने विरोध किया।

 

Recent Comments

No comments to show.