संभागायुक्त श्री सिंह के संक्षिप्त कार्यकाल में नागरिक सेवा के कार्य बनेंगे मिसाल
—-
इंदौर नगर में 4 फ्लाई ओव्हर्स और स्नेहधाम की कल्पना कर मूर्त रूप देने में हुए कामयाब
—–
स्वास्थ्य क्षेत्र में दूर दराज रहने वाले गरीब तबके के लोगों का विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सेवा लेकर जनजातीय नागरिकों का कराया स्वास्थ्य उपचार
#इंदौर_सम्भागायुक्त_श्री_दीपक_सिंह का इंदौर में कार्यकाल संक्षिप्त जरूर रहा है,लेकिन बड़े कामयाब दिन रहे है। श्री सिंह ने 12 मार्च 24 को इंदौर सम्भागायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ इंदौर शहर बल्कि पूरे सम्भाग में ऐसे कार्य किये है जो दूर दराज पहाड़ियों में रहने वाले जनजातीय नागरिकों तक उसका लाभ पहुँचाने में कामयाबी हासिल की है। उनकी पहल से स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कारगर काम हुआ है। इसी तरह उन्होंने इंदौर नगर में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर 4 फ्लाईओव्हर्स के अलावा प्रगतिरत कुमेडी के आईएसबीटी भी एक विकास का नायाब कार्य बन गया है। इन सबके अलावा सम्भागायुक्त ने ऐसे वृद्धजनों की परवाह की जिनके परिवार विदेशों में रह रहे हैं। उन्होंने वृद्धजनों के लिए 18 करोड़ की लागत से इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा सेवा, सम्मान और उनकी सुरक्षा के लिए स्नेह धाम का निर्माण कराया। इसके अलावा कई ऐसे कार्य है जो समय-समय पर इंदौर शहर के नागरिको के लिए उपयोगी साबित हुए है। इसी कड़ी में एआईसीटीएसएल की कंडम बस को विद्यालय के रूप में मोडिफाई करवाना और गरीब व पलायन कर इंदौर में आये नागरिको के बच्चों के लिए विद्यालय बनाना भी महत्वपूर्ण पहल रही है। इस बीच मप्र शासन के आदेशानुसार 8 सितम्बर को उनका स्थानांतरण राज्य निर्वाचन आयोग में सह-सचिव के पद पर किया है।
*सुगम आवागमन के लिए उत्कृष्ट उदाहरण बने फ्लाईओव्हर*
संभागायुक्त श्री सिंह इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष होने के नाते इंदौर शहर के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने योजना अनुसार इंदौर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आवागमन की अति व्यस्तता वाले क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए शहर में चार फ्लाईओव्हर का निर्माण कराया। 222 करोड़ रुपये की लागत से बने भंवरकुआं, फूटीकोटी, लवकुश चौराहा और खजराना चौराहा पर बने इंदौर शहर में बढ़ते आवागमन के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रहे हैं। निजी मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालय के साथ 13 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 11 हजार नागरिकों की जांच कराई
सम्भागायुक्त श्री सिंह ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा महत्वपूर्ण नवाचार किया, जो बड़ा कामयाब भी रहा है। उन्होंने इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के साथ प्रिवेंटिव हेल्थ केयर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। गत जून माह में हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से निजी मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ, डॉक्टर्स और अस्पताल के संसाधनों के द्वारा इंदौर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 13 नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किये। इन शिविरों में 11 हजार नागरिको की सार्थक जांच की गई, जिसमें नागरिकों को प्रिवेंटिव के तौर में शारीरिक कमजोरियों और उनमें संभावित बीमारियों का पता लगाकर उपचार दिया।
*पहाड़ों में अत्याधुनिक मेडिकल मशीनों से जनजातीय क्षेत्र के नागरिको की कराई जांच*
सम्भागायुक्त श्री सिंह ने प्रदेश में अपनी ही तरह का अनोखा नवाचार 2024 में प्रारम्भ किया। यह नवाचार उन लोगो के लिए था जो अस्पताल तक नही पहुँच पाते थे। उन तक विशेषज्ञ डॉक्टर्स व अत्याधुनिक मेडिकल मशीनों की न केवल उपलब्धता सुनिश्चित की बल्कि उनका उपचार भी कराया। यह नवाचार इस वर्ष भी लगातार जारी है। उनके मार्गदर्शन में संभाग की सभी जनजातीय जनपदों में प्रति शनिवार व रविवार दो-दो स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हुआ। उन्होंने खासतौर पर संभाग के अतिदुर्गम पहाड़ी क्षेत्र जैसे हेलापढावा, पाटी, सिरवेल आदि क्षेत्रों को चुना। ऐसे शिविरों में सम्भागायुक्त श्री सिंह के निर्देशन में 19 अक्टूम्बर 24 से 8 दिसम्बर तक आयोजित 10 शिविरों में 63693 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच कराने के बाद 14239 का उपचार भी कराया गया। इन शिविरों में 518 चिकित्सकों और 902 नर्सिंग का योगदान रहा। जनजातीय क्षेत्रो में 2127 कई सोनोग्राफी व 174 की मेमोग्राफी सहित अन्य जांच भी सार्थक रही।









