
हर्षोल्लाह से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का पर्व धार ईद मिलादुन्नबी का धार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह 9:30 बजे भाजी बाजार से मुस्लिम समाज का जुलूस शुरू हुआ जिसमें शहर के वरिष्ठ और कनिष्ठ लोग और बच्चे हर्षोल्लास के साथ इसमें शामिल हुए भाजी बाजार से यह जुलूस पिंजरवाड़ी, उटावड़ दरवाजा ,हटवाड़ा ,आनंद चौपाटी राजवाड़ा मान खिड़की, नालछा दरवाजा, बस स्टैंड, मुरादपुर होते हुए पुरानी नगर पालिका पर समाप्त हुआ नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह-जगह स्टेज सजाकर मुस्लिम समाज के लोगों का खुशी से स्वागत किया जुलूस में शहर काजी वकार सादिक और हजीअबुल हसन चौधरी, बशीर भाई, शकील भाई नेता हाफिज अख्तर राजा तमाम मस्जिदों के इमाम सम्मिलित हुए और जगह-जगह सभी लोगों का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वागत किया और मंच से मिठाइयों का वितरण किया गया शहर काजीवकार सादिक ने बताया कि प्रमुख बात यह है कि यह हमारे प्यारे नबी का 1500 विलादत का दिन है साथ ही शहर काजी वकार सादिक ने समाज से अपील की कि अपने प्यारे नबी की सीरत को अपनाया जाए और उनके बताए हुए रास्ते पर चल जाए पुलिस और प्रशासन ने उचित सुरक्षा व्यवस्था की थी। जिसके लिए शहर काजी वकार सादिक साहब ने पुलिस और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।









