
*राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान*
हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि शासकीय सांदीपनि विद्यालय बाग, जिला-धार की शिक्षिका राधा शर्मा 5 सितम्बर 2025 को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से भोपाल शिक्षा मंत्री व महामहिम द्वारा पुरस्कृत होगी।
शिक्षिका ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जँहा माता-पिता मजदूरी के लिए पलायन कर जाते है व बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से कट जाते है,उन्हें जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर समुदाय व पालक से सम्पर्क कर स्कूल द्वारा मिलने वाले लाभों के बारे में समझाया व उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा। वह बालिकाएं आज आत्मनिर्भर बन चुकी है कुछ बालिकाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तो कुछ आशा कार्यकर्ता बनकर आदर्श जीवन यापन कर रही है।
कोरोना के समय जब विद्यालय बन्द थे तब शिक्षिका ने डिजिटल माध्यम से बच्चों को जोड़ने के लिए नवाचार किए , मिट व ज़ूम मीटिंग के माध्यम से क्लासरूम से बच्चों को जोड़े रखा साथ ही गूगल फॉर्म के माध्यम से केवल बाग विकासखण्ड ही नही बल्कि धार जिले के विद्यार्थियों के टेस्ट लिए।2023 में लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी में जिले का प्रतिनिधित्व कर राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर चुकी है।

कठिन अंश के हल कर विद्यार्थियों को अतिरिक्त निःशुल्क अध्यापन भी करवाया जाता है।
शासकीय पतंजलि प्रशिक्षण संस्थान भोपाल से मासिक योग ट्रेनिंग लेकर बालिकाओ व महिलाओं के लिए योग शिविर लगाकर स्वास्थ के प्रति जागरूक किया।
निःशुल्क योग कक्षाओं के माध्यम से महिलाओं को सकारात्मक स्वास्थ लाभ मिले जिसके लिए माहेश्वरी महिला मंडल बाग द्वारा सम्मानित किया गया। योग के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य करने पर 2024 में राज्य स्तरीय योगिनी अवार्ड स्व भी शिक्षिका नवाज़ी जा चुकी है ।

छात्र/छात्राओं को नैतिक शिक्षा, बालिका शिक्षा व भविष्य में आने वाली जीवन की चुनौती से निपटने के लिए स्व-जागरुकता, तनाव प्रबन्धन, अन्तरवैयक्तिक सम्बन्ध, व्यवसायिक कौशल के लिए तैयार किया जाता है।
विषयगत ट्रेनिंग के साथ उमंग व उज्ज्वल की ट्रेनिंग केवल छात्र/छात्राओ को ही नही शिक्षकों को भी मास्टर ट्रेनर्स के रूप में दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ,ध्यान दिवस ,मंच संचालन आदि में शिक्षिका की महती भूमिका है।
वर्तमान में बच्चों को मोबाइल की लत से निजात के लिए शिक्षिका द्वारा कुछ गेम्स व रचनाओं पर नवाचार किया जा रहा है ।









