*पर्यावरण के प्रति* बच्चों को अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए अपने विद्यालय के किनारे किनारे हर बच्चे के जन्म दिवस पर एक नया वृक्ष लगवाना शुरू किया जिससे मेरे विद्यालय में फलदार वृक्ष एवं फूलदार वृक्ष तैयार हो गए हैं। एक पौधा मां के नाम, जन्मदिन के नाम बच्चों को जंगल के महत्व, जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उनको संरक्षण पर कविता कहानी नाटक आदि के माध्यम से जागरूक किया। रक्षाबंधन पर्व पर मौहल्ले के सभी पेड़-पौधों पर रक्षासूत्र बांधते है।
*सम्मान*
(1) राज्यस्तरीय आचार्य सम्मान 2008 (2) जिला स्तरीय शाला सिद्धि उत्कृष्टता पुरस्कार, (3) जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार -2017 (4) जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान (5) राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय / डीजिलेप में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान (6) सत्य मेव जयते USA अमेरिका द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड (7) शिक्षाविद गिजुभाई सम्मान भोपाल (8) नवोदय क्रांति नेशनल अवार्ड (9) अरविंदों सोसायटी द्वारा सम्मानित (10) रोटरी क्लब धार (11) डॉ. भीराराव अंबेडकर अवार्ड इटारसी (12) दैनिक विनय उजाला इंदौर सहित शासन-प्रशासन, देश, प्रदेश, अंतरराष्ट्रीय पर कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित।









