ईद मिलादुन्नबी कल जिले में उचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर काजी ने की पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात शहर काजी वकार सादिक ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी प्यारे नबी की पैदाइश के दिन के रूप में आलमी रूप से पूरी दुनिया में बड़ी हकीकत के साथ मनाया जाता है इस दिन मुस्लिम समाज के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ खुशी और उल्लास के साथ इस दिन जुलूस निकालते हैं इसी उपलक्ष्य में परंपरागत रूप से पूरे धार जिले में भी ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा इसको लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय से शहर काजी वकार सादिक ने मुलाकात की और पूरे जिले में उचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ जुलूस ईद मिलादुन्नबी संपन्न हो इसकी मांग की पुलिस अधीक्षक महोदय ने उचित सुरक्षा व्यवस्था करने का आश्वासन दिया शहर काजी वकार सादिक ने पूरे जिले के समाज के लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह का कोई विवाद की स्थिति निर्मित ना हो अगर कहीं पर कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न करता है तो पहले पुलिस प्रशासन के संज्ञान में उसको लाया जाए और सभी लोग खुशी के साथ गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखते हुए इस त्यौहार को मनाए।









