News

नेशन बुलेटिन धार। ईद मिलादुन्नबी पर कल जिले में उचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर काजी वकार सादिक ने की पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात।

WhatsApp
Facebook
Twitter

ईद मिलादुन्नबी कल जिले में उचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर काजी ने की पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात शहर काजी वकार सादिक ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी प्यारे नबी की पैदाइश के दिन के रूप में आलमी रूप से पूरी दुनिया में बड़ी हकीकत के साथ मनाया जाता है इस दिन मुस्लिम समाज के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ खुशी और उल्लास के साथ इस दिन जुलूस निकालते हैं इसी उपलक्ष्य में परंपरागत रूप से पूरे धार जिले में भी ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा इसको लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय से शहर काजी वकार सादिक ने मुलाकात की और पूरे जिले में उचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ जुलूस ईद मिलादुन्नबी संपन्न हो इसकी मांग की पुलिस अधीक्षक महोदय ने उचित सुरक्षा व्यवस्था करने का आश्वासन दिया शहर काजी वकार सादिक ने पूरे जिले के समाज के लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह का कोई विवाद की स्थिति निर्मित ना हो अगर कहीं पर कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न करता है तो पहले पुलिस प्रशासन के संज्ञान में उसको लाया जाए और सभी लोग खुशी के साथ गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखते हुए इस त्यौहार को मनाए।

Recent Comments

No comments to show.