News

नेशन बुलेटिन धार। अनंत चतुर्दशी को देखते हुए श्री गणेश विसर्जन एव मूंज एव देवी सागर तालाब का निरीक्षण पर नपा,जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आई ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*अनंत चतुर्दशी को देखते हुए श्री गणेश विसर्जन एव मूंज एव देवी सागर तालाब का निरीक्षण पर नपा,जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आई । सुधार की मांग*
धार निप्र:- आने वाले समय में अनंत चतुर्दशी उत्सव को देखते हुए गणेश विसर्जन की तैयारियों को देखने हेतु आज नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि जिला कांग्रेस प्रवक्ता अजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर (एड)और नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी ने धार के नौगांव स्थित मूंज सागर, एव देवीजी स्थित तालाब का निरीक्षण किया जिसमें धार जिला प्रशासन, एवं धार नगर पालिका की गंभीर लापरवाहियां सामने आई।


उक्त बात कहते हुए श्री ठाकुर और श्री कुरैशी ने बताया की प्रतिवर्ष उत्सवों को देखते हुए नगर पालिका जिलाधीश के निर्देश पर नगर तालाबों में साफ सफाई व्यवस्था,सुरक्षा के इंतजाम और कृत्रिम तालाब निर्माण जैसी संपूर्ण तैयारी करती है ।जिसे देखने हेतु दोनों नेता गण ने संबंधित स्थानों पर पहुंच कर निरीक्षण किया। जिसमें गंभीर लापरवाहियां दिखी।
ठाकुर और कुरैशी ने आगे बताया की जब हम मूंज सागर तालाब पर पहुंचे और देखा तो नगर में औसत से अधिक वर्षा होने के बावजूद भी नगर की जीवन रेखा मूंज तालाब जिससे भीषण गर्मी में भी नगर के 80/ नल कूप जीवित होकर नगर वासियों की प्यास बुझाते है। वह जिला प्रशासन और नगर पालिका की लापरवाही से आधे से ऊपर ही भर पाया है ।आज भी कालूखेड़ी वाला नाला जो इतना उफान पर रहता है की पानी पुलिया के ऊपर से बह जाता है वह धीरे धीरे बह रहा जिससे पूर्णतः तालाब नहीं भरते हुए आने वाले दिनों में नगर में पानी की समस्या निर्मित हो जाएगी । जिस पर इसके आस पास पानी की आवक वाले नाले युद्ध स्तर पर खोले जाने चाहिए साथ ही निरीक्षण में यह भी पाय गया की गणपती मंदिर घाट पूरा गंदगी से भरा पड़ा है। जबकि नगर के अधिकांश जनता मूर्ति विसर्जन हेतु यहां पर आएगी ।ऐसा ही नजारा देवीजी स्थित तालाब पर देखने को मिला जहां नगर पालिका ने कुछ भी सफाई नहीं कराई उसका कुआं पूरा गंदे कचरे से भरा पड़ा है घाट एव आस पास भी बहुत ही कचरे का ढेर है,साथ ही उसके पाल पर भी बड़ी बड़ी झाड़ियां जिसे भी काटा नहीं गया है।और नहीं कोई मूर्ति विसर्जन हेतु कृत्रिम तालाब या अन्य कोई व्यवस्थाएं की गई है ।जो धार नगर पालिका और जिला प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है।
प्रवक्ता ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष कुरैशी ने निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों,तालाब की आवक को युद्ध स्तर पर तैयारी कर खुलवाने एव विसर्जन हेतु घाट की साफ सफाई करवाते हुए किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो उसकी प्रयाप्त व्यवस्था करने हेतु धार जिला प्रशासन से मांग करते हुए धार नगर पालिक को निर्देशित कर करवाने हेतु कहा।

Recent Comments

No comments to show.