
अग्रवाल समाज धार धूमधाम से मनाएगा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025,बैठक सम्पन्न
धार। अग्रवाल समाज के लोग समाज व राष्ट्र के महादानी व मार्गदर्शक महाराज अग्रसेन की जयंती को बड़े ही उत्साह के साथ मिलकर मनाते आ रहे हैं। इस बार भी अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 को ऐतिहासिक ढंग से मनाने के लिए अग्रवाल समाज धार के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल एवं अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2025 के सयोंजक केशव अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को कार्यकारणी बैठक का आयोजन संपन्न हुआ जिसमे सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के चित्र पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित कर बैठक प्रारंभ की,बैठक में आगामी 22 सितम्बर को अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने के लिए सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं अन्य सामाजिक लोगों ने भाग लिया। अग्रसमाज के लोग कार्यक्रम संबंधित रुपरेखा में अपने विचारों को अभिव्यक्त कर रहे हैं ताकि जयंती की भव्यता और गरिमा में कोई कमी ना आए। महोत्सव को 15 सितम्बर से 23 सितम्बर तक मनाने का निर्णय लिया। जिसके बाद चंदा समिति, भोजन समिति,चल समारोह समिति,मेला समिति,पत्रिका समिति,मंच संचालक समिति,स्वछता समिति,पूजन प्रसाद समिति,सहित विभिन्न समितियों के सदस्यों का गठन हुआ
अग्रबन्धुओ से निवेदन करते हुए कहा कि अग्रसेन जयंती को भव्यता देने में हर घर के सदस्य अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य दें ताकि जयंती के कार्यक्रम में चार चांद लगे। बैठक में समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,अग्रसेन जयंती महोत्सव के सयोंजक केशव अग्रवाल, सचिव सागर अग्रवाल,आयुष सांघी,कोषाध्यक्ष पुनीत गोयल,विनय अग्रवाल मंडी,क्रीड़ा मंत्री उमंग अग्रवाल,जयेश अग्रवाल,अनमोल अग्रवाल,मीडिया प्रभारी वैभव अग्रवाल सहित श्रीअग्रसेन सोश्यल ग्रुप,श्रीअग्रवाल फेंड्स ग्रुप,श्रीअग्रवाल महिला मंडल,श्रीअग्रवाल सखी समिति,श्रीअग्रोहा थिंकर्स ग्रुप, म.प्र.अग्रवाल महासभा, श्रीअग्रवाल क्रिएटिव थिंकर्स ग्रुप,श्रीअग्रवाल बालिका मंडल,श्रीअग्रोहा क्रिएटिव ग्रुप,श्रीअग्रसेन फ्रेंड्स क्लब,श्रीअग्रवाल दादी परिवार,आप ओर हम ग्रुप के सदस्य, अग्रवाल समाज धार के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित अग्रवाल समाज मौजूद था उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम मंगल लेबड़ ने दी।









