News

नेशन बुलेटिन धार। नौवीं राज्यस्तरीय केडेट्स बालक एवं बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता 30,31 अगस्त को ग्वालियर में खेला गया।

WhatsApp
Facebook
Twitter

नौवीं राज्यस्तरीय केडेट्स बालक एवं बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता 30,31 अगस्त को ग्वालियर में खेला गया। जिला ताइक्वांडो संघ ग्वालियर के द्वारा आयोजन कोटेश्वर पैलेस में रखा गया था।कोच गगन सिंह ने बताया कि जिसमें मध्य प्रदेश से 15 से अधिक जिलों ने पार्टिसिपेट किया । और प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया । जिसमें धार जिला से बालिका वर्ग में 47 किग्रा में, भूमिका चौहान ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया और बालक वर्ग में 61 किग्रा में लक्ष्य सोलंकी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 45 किग्रा में दिव्यराज वैष्णव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। और,37 किग्रा में दिक्षा डावर ने ब्राउनस मेडल प्राप्त किया।41 किग्रा में सोमित राठोड़ ने कांस्य पदक प्राप्त किया। और अभिनंदन पगारे, विनिता वारिया, निखिल पूजारी,यशू वारिया, सोरिय मंडलोई, और अनिमेष ने भी अच्छा प्रदर्शन किया भूमिका चौहान का मध्य प्रदेश टीम में चयन हुआ है आगामी नेशनल टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करेंगे यह हमारे लिए गर्व की बात है यह सभी बच्चे कोच गगन सिंह के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ले रहे हैं धार जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष प्रवीण तोमर सभी खिलाड़ी को धार पहुंचने पर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी

Recent Comments

No comments to show.