News

नेशन बुलेटिन धार। जिला शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर को धार में आयोजित होगा।

WhatsApp
Facebook
Twitter

जिला शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर को धार में आयोजित होगा।
सेवानिवृत्त 206 शिक्षकों के साथ ही विभिन्न प्रतिभाओं का भी सम्मान होगा।
यह दो विश्व रिकॉर्ड के साथ सेवानिवृत शिक्षकों का विश्व का सबसे बड़ा सम्मान समारोह है।

धार । पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनजी के जन्म दिवस शिक्षक दिवस 5 सितंबर,शुक्रवार को जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति धार द्वारा 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक जनजातिय कार्य विभाग और शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त हुए कुल 206 शिक्षकों, व्याख्याताओ और प्राचार्य का तथा विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान समारोह श्रद्धा गार्डन,छोटे आश्रम के सामने,देवीजी मंदिर रोड पर प्रातः 11:30 बजे आयोजित किया जावेगा।
समिति अध्यक्ष नारायण कुबेरजी जोशी तथा संस्थापक और सचिव सुरेशचंद्र गोयल ने बताया कि गरिमामय सम्मान समारोह के सम्माननीय अतिथिगणो में मुख्य वक्ता श्री श्रीधर बर्वे शिक्षाविद एवं सेवानिवृत प्राचार्य इंदौर,श्री प्रियंक मिश्रा जिलाधीश, श्री मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, श्री अभिषेक चौधरी सीईओ जिला पंचायत, श्री बृजेशचंद्र पांडे संभागीय उपायुक्त जनजातिय कार्य विभाग इंदौर संभाग,श्री नरोत्तम बरकड़े सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग, श्री केशव वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, श्री आर के वर्मा जिला पेंशन अधिकारी एवं श्री मनीष दास रीजनल मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक रहेंगे।
धार नगर सहित जिले का नाम शिक्षा, साहित्य,कला, संस्कृति, खेल, समाजसेवा आदि क्षेत्र में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली विभिन्न प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जावेगा।
वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लंदन और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित समिति द्वारा विगत 41वर्षों से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान शाल, श्रीफल,माला और सम्मान पत्र से किया जा रहा है। साथ ही शिक्षकों के भोजन की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जाती है।समारोह को वर्ष 2022 में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन एवं वर्ष 2018 में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का विश्व का सबसे अधिक वर्षों तक लगातार चलने वाला सबसे बड़ा सम्मान समारोह घोषित किया था। समिति द्वारा अभी तक 5800 से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जा चुका है। साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार और राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का भी सम्मान किया जाता है।
समिति के संरक्षकद्वय रामनारायण धाकड़, बबन अग्रवाल, संयोजक विवेक शर्मा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, उपाध्यक्षगण ब्रजकिशोर बोडा, लक्ष्मीनारायण मुकाती,कृष्णकुमार गोयल, वल्लभ अग्रवाल, डॉ श्रीकांत द्विवेदी,कोषाध्यक्ष रमेश सोलंकी, सहसचिव गंगासिंह सिसोदिया, सतीश शर्मा, अशोक वर्मा, हरजीत होरा, अंकुर पालीवाल,प्रवक्ता आशीष गोयल, सोशल मीडिया प्रभारी राकी मक्कड़ ,कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रभावती धाकड़ ,श्रीमती अरुणा बोड़ा,श्रीमती मंजीत कौर होरा,अतुल जैन ,सयाजीराव मोहिते ,प्रभाकर खामकर, नंद किशोर उपाध्याय, राजेश अग्रवाल ,अनूप गुप्ता, रमेश ठाकुर, भुवान बघेल, रितेश अग्रवाल, इरफान पठान,देवेंद्र जोशी,सुरेश व्यास, रामगोपाल वेद ,अजय अग्रवाल, राजेंद्रसिंह डंग, आशीष जैन, अतुल कालभंवर, भगवान वैष्णव,मुरली अग्रवाल, पराग अग्रवाल, लोकेश पीपरकर,राजेश सक्सेना,अशोक पाटीदार, राजाराम गोयल,श्रीमती शाहीन कुरैशी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की हैं।
समिति द्वारा समसामयिक राष्ट्रीय और सामाजिक कार्यो में भी भागीदारी की जाती है।
सेवानिवृत शिक्षकों को विधिवत सूचना आमंत्रण प्रेषित किए गए हैं।
जानकारी समिति के प्रवक्ता आशीष गोयल ने दी।
सादर प्रकाशनार्थ

Recent Comments

No comments to show.