*धार रासमंडल चा राजा*
धार जिले की सबसे बड़ी प्रतिमा 17 फीट सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति रासमंडल चौराहा के द्वारा वर्ष 46 वा मनाया गया | धार में रासमंडल चा राजा की प्रतिमा विशाल विराट रूप में स्थापित की गई यह आकर्षण का केंद्र है जिसमें गणेश जी की 16 भुजाएं सप्त मुखी गणेश जी जिसमें वराह अवतार, श्री हरि विष्णु, नरसिंह, श्री हनुमान जी और ऋषि दधिचि, अश्व के रूप मैं श्री गणेश जी की विराट प्रतिमा विराजित है| समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु आरती, सुंदरकांड, 56 भोग, खेल प्रतियोगिता, लकीड्रा, शस्त्र कला अनेको कार्यक्रम किए जाते हैं. समिति द्वारा रात्रि 8:30 बजे प्रतिदिन महा आरती की जाती है जिसमें समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध करती है कि वह पंडाल में जरूर आरती में उपस्थित होवे
Post Views: 24









