News

नेशन बुलेटिन धार।राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर धार के तीन खिलाड़ियों को खेल जगत में ऊंचाईयां हासिल करने पर बैंक ऑफ इंडियाआंचलिक कार्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।

WhatsApp
Facebook
Twitter

79 स्वतंत्रता दिवस (15/08/25)को
धार किला मैदान में, अथर्व दशोरा (Student of City International School Dhar )को 10th सीबीएसई बोर्ड परीक्षा एवं अतंरराष्ट्रीय स्तर पर शतरंज दोनों ही क्षेत्रों(शिक्षा एवं खेल कूद)में अच्छा प्रदर्शन करने पर माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय जी कैबीनेट मंत्री मध्यप्रदेश सरकार एवं धार जिला प्रभारी मंत्री, माननीय धार जिला कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा जी सर एवं माननीय धार जिला एस पी श्री मनोज कुमार सिंह जी सर के द्वारा सम्मानित होने का सौभाग्य मिला !!!

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर धार के तीन खिलाड़ियों को खेल जगत में ऊंचाईयां हासिल करने और राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर, बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय द्वारा खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इन छात्रों में मास्टर अथर्व दशोरा पुत्र प्रियंका सुगंधी को शतरंज में कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धियों के लिए तथा तेजस देवड़ा पुत्र संजय देवड़ा एवं लक्षित बोरदिया पुत्र मोहन बोरदिया को मार्शल आर्ट में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही तीनों खिलाड़ियो के कोच तन्मय कुलश्रेष्ठ को खेलों में उनके योगदान एवं धार शहर में ही नहीं बल्कि इंदौर में भी खेल प्रभियाओ को शतरंज एवं मार्शल आर्ट्स में उपलब्धिय दिलाने उसी के साथ और भी कई विधाओं में अपने अतुल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Recent Comments

No comments to show.