*कैबिनेट मंत्री ने फतीपुरा दुर्घटना पर शौक व्यक्त करते हुए मृतक परिवार के वैध वारिसान को 40-40 हजार रुपए के देने की घोषणा*
*रेडक्रॉस के माध्यम से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई*
*संबल योजनांतर्गत 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्यवाही जारी*
*विभिन्न योजनाओं एवं अन्य माध्यमों के तहत कुल 10.25 लाख की आर्थिक सहायता राशि के प्रकरण बनाए जाकर प्रदान की जा रही है*
*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)-*
झाबुआ तहसील रामा के ग्राम फतीपुरा में आज 30 अगस्त 2025 सुबह समय लगभग 4:30 बजे झिरी से कल्याणपुरा मार्ग पर रेत से भरा ट्रक जिसका वाहन क्रमांक GJ 34 T 9394 अनियंत्रित होकर चौरण माता चौराहा फतीपुरा पर पश्चिम में बने देसिंह मेडा के मकान में घुसने से देसिंह पिता नुरा मेडा उम्र -30 वर्ष, रमिला पति देसिंह उम्र -32 वर्ष एवं आरोही पिता देसिंह उम्र -06 वर्ष तीनों पति- पत्नी और बालिका की मौके पर मौत हो गयी। उक्त तीनों मृतकों के शवों का शव परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामा में कराया जाकर शवों को शासकीय शव वाहन से ग्राम फतीपुरा लाया गया।जिला खनिज अधिकारी झाबुआ द्वारा मौके पर पहुंच कर अवैध परिवहन संबंधी प्रकरण तैयार किया गया। कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया के द्वारा दुर्घटना पर शौक व्यक्त करते हुए मृतक परिवार के वैध वारिसान को 40-40 हजार रुपए के हिसाब से कुल 1.20 लाख रुपए देने की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना में ज्ञात वाहन से मृत्यु होने पर 15000-15000 रुपये के हिसाब से कुल 45000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का प्रकरण स्वीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्तेष्टि सहायता राशि 10000 रुपए मृतकों के परिजन को दी गयी।साथ ही मृतकों का मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल) अंतर्गत पंजीयन होने से संबल योजना के अंतर्गत 4-4 लाख रुपये कुल 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही रेडक्रास से 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इस प्रकार विभिन्न योजनाओं एवं अन्य माध्यमों के तहत कुल 10.25 लाख की आर्थिक सहायता के प्रकरण बनाए जाकर प्रदान की जा रही है।