भिंड मामले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी की प्रतिक्रिया…
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा विधायक ने भिंड कलेक्टर के बंगले में घुसकर उन्हें धमकाने और हाथ उठाने की कोशिश की।
लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि पूरे प्रदेश के किसान खाद के लिए परेशान हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके प्रशासनिक अधिकारी लगातार जनप्रतिनिधियों और किसानों की बातें सुनने से इंकार कर रहे हैं।
इसी का परिणाम है कि आज सत्ता में होते हुए भी भाजपा विधायक को कलेक्टर के निवास में घुसकर खाद की समस्या को लेकर धमकाने जैसी स्थिति में जाना पड़ा।
ये किसान विरोधी सरकार है। मोहन यादव जी बताएं किसानों की समस्या कब दूर होगी।