बाजार में शुभ मंगल मुहूर्त में विराजेंगे मंगल मूर्ति
चौहान परिवार गणेश जी बनाने में व्यस्त मिट्टी की मूर्ति की लोगों की पहली पसंद ।
इस बार 10 दिन से गणेश उत्सव की शुरुआत गणेश जी का प्रिय दिन बुधवार से हो रही है इससे त्यौहार का उत्साह दोगुना हो गया है के सुर नगर में चौहान परिवार अपने वर्षों से मूर्तियां बनाते आ रहे हैं इस बार गणेश जी की मूर्तियों का विशेष आकर्षण का केंद्र रहा है अबकी बार लोगों की पहली पसंद मिट्टी के गणपति की पहली पसंद लोगों को लुभा रही है इसमें कसूर नगर में करीब का 15 जगह पंडालू की स्थापना के साथ-साथ आसपास के 25 गांव में गणपति जी कसूर नगर से ही ले जा रहे हैं बाजारों में लड्डू एवं पंडाल के साथ सजा की दुकानों की भरमार हो रही है इसे लाइटिंग सीनरी वस्तुओं की दुकान लग रही है इस त्यौहार की शुरुआत होते ही कसूर नगर में ट्रैफिक व्यवस्था में काफी चरमरा गई है अबकी बार पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है
केसुर से अनिल परमार की रिपोर्ट
