पर्युषण पर्व पर जैन मंदिरों में मना जन्मोत्सव।
पर्वाधिराज पर्युषण पर्व पर पार्श्वनाथ व आदिनाथ जैन मंदिर में मनाया गया भगवान महावीर का जन्म महोत्सव इस आठ दिवसीय पावन पर्व पर कई धार्मिक आयोजन किये जाते है
इस पावन पर्व पर पर्युषण के चौथे दिन पार्श्वनाथ जैन मंदिर व आदिनाथ जैन मंदिर पर भगवान की आरती ,,मंगलदीप,,व माता त्रिशला के चौदह स्वप्न के चढ़ावे बोले गए चढ़ावे के लाभार्थी परिवार द्वारा भगवान की आरती की गई
चातुर्मास के इस अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी प्रबलयशा जी महाराज साहब ,,साध्वी सोरमप्रभा श्री जी महाराज साहब ,,साध्वी सुयशप्रभा श्री जी महाराज साहब व साध्वी संयक्तयशा श्री जी महाराज साहब आदि थाना चार विराजित है जिनकी निश्रा में केसुर में अनेक धार्मिक आयोजन हो रहे है इस अवसर पर हमारे पत्रकार साथी नवीन जैन की पर्युषण के पावन अवसर पर साध्वी प्रबलयशा जी से विशेष चर्चा
*केसुर से अनिल परमार की रिपोर्ट*