पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर व्दारा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए डीजे संचालकों एवं गणेश जी प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।*
आगामी त्यौहारों गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी, मिलादुन्नबी एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर कानून-व्यवस्था, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु धार पुलिस द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर व्दारा कन्ट्रोल रूम धार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री सुजावल जग्गा (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री आनंद तिवारी, यातायात थाना प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री प्रेमसिंह ठाकुर व डीजे संचालकों एवं प्रतिमा आयोजक आदि उपस्थित रहे।
*बैठक में डीजे संचालकों को माननीय न्यायालय एवं शासन के आदेशों की जानकारी दी गई और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि–*
• डीजे का संचालन केवल निर्धारित समय-सीमा और ध्वनि स्तर तक ही किया जाएगा।
• बड़े डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, केवल छोटे डीजे का ही नियमानुसार उपयोग किया जा सकेगा।
• धार्मिक स्थल, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान एवं संवेदनशील क्षेत्रों में डीजे/उच्च ध्वनि पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
• कोई भी आपत्तिजनक गाना, नारा या भड़काऊ सामग्री डीजे पर नहीं बजाई जाएगी।
• नियमों का उल्लंघन करने पर आयोजक एवं डीजे संचालक दोनों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*गणेश जी प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों हेतु दिशा-निर्देश :*
• प्रत्येक पंडाल में सुरक्षा हेतु स्वयंसेवक (वालंटियर्स) नियुक्त किए जाएं।
• प्रतिदिन रात्रि के समय कम से कम एक वालंटियर की उपस्थिति पंडाल में अनिवार्य होगी।
• पंडाल स्थल पर अग्नि सुरक्षा एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
• विद्युत उपकरणों एवं सजावट में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए।
• डीजे/साउंड सिस्टम का उपयोग केवल नियमानुसार ध्वनि स्तर एवं समय सीमा तक किया जाए।
• किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक झांकी, नारे या गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर ने कहा कि “सभी नागरिकों का सहयोग ही त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में सबसे बड़ी ताकत है। जिलेवासी आपसी भाईचारे के साथ उत्सव मनाएं और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।”
पुलिस प्रशासन धार ने जिलेवासियों से अपील की है कि सभी त्योहारों को परंपरागत गरिमा, सौहार्द और शांति के साथ मनाएं तथा नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।