News

नेशन बुलेटिन। धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर के द्वारा आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिटिंग ली गई।

WhatsApp
Facebook
Twitter

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर के द्वारा आगामी त्यौहारो गणेश उत्सव, मिलादुन्नबी, अनंत चतुर्दशी, गणेश प्रतिमा विसर्जन आदि को दृष्टिगत रखते हुए धार जिले के समस्त आसूचना संकलनकर्ता एवं खुफिया विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिटिंग ली गई।

आगामी त्यौहारो गणेश उत्सव, मिलादुन्नबी, अनंत चतुर्दशी, गणेश प्रतिमा विसर्जन आदि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री आनंद तिवारी, रक्षित निरीक्षक धार श्री पुरुषोत्तम बिश्नोई द्वारा आज दिनांक 26-08-2025 को पुलिस अधीक्षक धार कार्यालय स्थित सभागृह में धार जिलें के समस्त आसूचना संकलनकर्ता एवं खुफिया विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिटिंग ली गई।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर द्वारा जिलें के सभी आसूचनाकर्ता एवं खुफिया विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संदिग्ध व्यक्तियों, किरायेदारों की बारीकी से सघन चैकिंग तथा प्रतिबंधित संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गए। साथ ही असामाजिक तत्वो पर विशेष नजर रखने एवं शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वालो पर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही के संबंध में बताया।
आसूचनाकर्ता, खुफिया विभाग व सायबर सेल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को सोशल मीडिया प्लेट फार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम आदि पर वायरल होने वाले आपत्तिजनक फोटो, आडियो, विडियो पर भी निगाह रखने के निर्देश दिए गए।

Recent Comments

No comments to show.