News

नेशन बुलेटिन धार।ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन*

धार। मंगलवार को धार जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के आव्हान पर धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी के निर्देश पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में ओबीसी आरक्षण को लेकर लंबित प्रकरण के समाधान हेतु राज्यपाल महोदय के नाम एसडीएम राहुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में राज्य सरकार का वह अध्यादेश जिसमें ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया, जिसके सम्बंध में लगभग 70 से अधिक याचिकाएं सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है इधर राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना कानून के विपरीत है कांग्रेसीजनो ने निवेदन किया है कि राज्य सरकार उक्त अधिसूचना को वापस ले यदि ऐसा किया जाता है तो 90 प्रतिशत समस्या समाप्त होने के साथ ओबीसी वर्ग को उसका लाभ मिलेगा। ज्ञापन का वाचन प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग पंकज लोधा ने किया इस दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित कामदार, युवा शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव बिंजवा, शकील खान, राजेश यादव, मोहम्मद अली, सुनील चौहान, धर्मेंद्र बुंदेला, प्रकाश नायक, मुकेश मालवीय, कृष्णा सुजान, चेतन परमार, अजय जैन, इब्राहिम खान, डॉ जाहिद नियाजी, मोईन खान, रईस खान, जाकिर भाई, शुभम सोलंकी, पप्पू भाभर, सरफराज पटेल, अक्षय सोलंकी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी श्री मनोज चौहान द्वारा दी गई

Recent Comments

No comments to show.