News

नेशन बुलेटिन धार। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुक्षी में चौथी राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आज विधिवत शुभारंभ हुआ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुक्षी में चौथी राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम कुक्षी श्री विशाल धाकड़ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया गया।


समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिन्हा, ई.एम.आर.एस. कुक्षी के प्राचार्य श्री विजय कुमार तथा जिला खेल अधिकारी श्री राधेश्याम गढ़वाल शामिल हुए।
मुख्य अतिथि श्री विशाल धाकड़ ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेलों में टीम भावना और सहयोग की अहम भूमिका होती है। बास्केटबॉल की यह विशेषता जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी हमें अनुशासन और समर्पण सिखाती है।”
इस अवसर पर ई.एम.आर.एस. कुक्षी की छात्राओं ने आकर्षक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और शहडोल जोन के कुल 11 जिलों की गर्ल्स एवं बॉयज टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमें अंडर-14 एवं अंडर-19 श्रेणी में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी।
खिलाड़ियों और दर्शकों के उत्साह से विद्यालय परिसर का वातावरण खेल भावना और उमंग से सराबोर है। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।

Recent Comments

No comments to show.