News

नेशन बुलेटिन धार। विगत 25 दिन पूर्व इन्दौर-अहमदाबाद हाईवे रोड पर झपटमारी करने वाले आरोपीयों को पकडने में पुलिस थाना तिरला को मिली बढी सफलता।

WhatsApp
Facebook
Twitter

* विगत 25 दिन पूर्व इन्दौर-अहमदाबाद हाईवे रोड पर झपटमारी करने वाले
आरोपीयों को पकडने में पुलिस थाना तिरला को मिली बढी सफलता।
* झपटमारी करने वाले गिरोह के 02 बदमाश गिरफ्तार
धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिहं के आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार डावर तथा सी.एस.पी श्री सुजावल जग्गा (I.P.S.) के मार्गदर्शन में चोरी, लूट, झपट मारी के अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण करने व कठोरतम् कार्यवाही करने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान दिनांक 24.08.2025 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की विगत 25 दिन पुर्व इन्दौर अहमदाबाद हाईवे रोड चिकलिया फाटा तिरला में महिला से झपटमारी करने वाले बदमाश तिरला फाटे पर बिना नम्बर की KTM बाईक लेकर कोई वारदात करने के इरादे से खडे है मुखबीर सुचना विश्वनीय होने से थाना प्रभारी तिरला श्रीमती ज्योति पटेल द्वारा गठीत ठीम को अवगत कराकर त्वरित व विधिसंगत कार्यवाही हेतु मय फोर्स के तिरला फाटे पर पहुचे जहां मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति बिना नम्बर की KTM बाईक लेकर खडे दिखे जो पुलिस को अपनी ओर आता देखकर मोटरसायकल लेकर भागने के प्रयास करने लगे जिन्हे हमराही फोर्स के घेराबन्दी कर पकडा । पुछताछ में पकडे हुए दोनों बदमाशों ने अपना नाम रैहान पिता अब्दुल कादरी जाति मुसलमान व बरकद पिता जमालुद्दीन खान जाति मुसलमान निवासीगण खैरवाजागीर थाना मनावर के होने बताया मौके पर पंचान समक्ष रैहान कादरी व बरकद खान से पृथक पृथक पुछताछ की गयी उपरोक्त दोनों आरोपीयों द्वारा 25 दिन पुर्व इन्दौर अहमदाबाद हाईवे रोड चिकलिया फाटा तिरला में एक महिला से उसका पर्स झपट कर झपटमारी करना बताकर जुर्म स्वीकार किया उपरोक्त दोनों आरोपी थाना तिरला के अप.क्र.157/2025 धारा 304(2) बी.एन.एस.के आरोपी होने से उपरोक्त दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपीयों से अन्य संपत्ति संबंधी अपराध में पुछताछ की जा रही है व घटना में छिना गया मोबाईल व चोरी का मश्रुका जप्त किया गया।
प्रघटना इस प्रकार है कि फरियादीया शीला बारोट अपने पति पिनाकिन बारोट के साथ घटना दिनांक 31.07.2025 के समय 03.00 बजे से 03.30 बजे के बीच घटनास्थल चिकलिया फाटा तिरला में खरीदारी कर रही थी तभी एक बिना नम्बर की KTM बाईक पर दो अज्ञात बदमाश आये एक बदमाश मोटरसायकल से उतरा व खरीदारी कर रही फरियादीया शाली बारोट का पर्स झपटा मारकर दोनों बदमाश भाग गये थे । फरियादीया के पर्स में एक मोबाईल विवो कम्पनी का Y20G जिसका IMEI NO. 864948051782691 जिसमें जियो की सीम न. 8839175584 व आईडिया के मो.न. 9174222375 की लगी है । और पर्स में करीबन 1500 रूपये, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, ए.टी.एम. कार्ड इण्डियन बैंक का व अलमारी की चाबी थी । फरियादीया शीला बारोट की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना तिरला में अप.क्र.157/2025 धारा 304(2) बी.एन.एस.का पंजीबध्द संज्ञान में लिया गया था।
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी तिरला श्रीमती ज्योति पटेल,सउनि रामपाल तिवारी,प्रआर.549 मुकामसिह, प्रआर.501 संतोष, प्रआर.623 राकेश,आर.24 अनारसिह ।

Recent Comments

No comments to show.