News

नेशन बुलेटिन धार। संभाग स्तरीय 6वाँ ईएमआरएस राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

WhatsApp
Facebook
Twitter

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) गारडावद धार
में दिनांक 25 और 26 अगस्त 2025 को संभाग स्तरीय 6वाँ ईएमआरएस राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस दो दिवसीय आयोजन में इंदौर संभाग के सभी ईएमआरएस विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य, लोकगीत, गायन वादन आदि सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में इंदौर संभाग के कुल 26 विद्यालयों के लगभग 1100 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं जिनमें कुल 35 प्रतियोगिताएं शामिल हैं। यह सारी प्रतियोगिताएं इंदौर संभाग के कुल चार विद्यालयों में आयोजित की जा रही हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 25 अगस्त 2025 को प्रातः 09:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे श्री एन.एस. वरकड़े (सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग), श्री आनंद पाठक (सहायक निदेशक), श्री नीरज अस्थाना, (प्राचार्य के.वी.एस. धार), एवं श्री सुनील पुरोहित, (प्राचार्य EMRS मनावर) विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर प्राचार्य श्री अमित सोनी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य आदिवासी छात्रों की कला, संस्कृति एवं साहित्यिक प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है, ताकि वे अपनी रचनात्मकता और परंपराओं को नए आयाम दे सकें।

कार्यक्रम का समापन समारोह 26 अगस्त 2025 की संध्या को आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Recent Comments

No comments to show.