News

नेशन बुलेटिन धार। धार तिरला श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर पर 11 दिवसीय महोत्सव श्री सदगुरुदेव भगवान भक्तों को दर्शन आशीर्वाद देंगे।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार तिरला श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर पर 11 दिवसीय महोत्सव श्री सदगुरुदेव भगवान भक्तों को दर्शन आशीर्वाद देंगे*
धार जिला मुख्यालय से 07 किलोमीटर की दूरी पर इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम तिरला स्थित अति प्राचीन मंदिरों में से हैं श्री श्री रणथंभौर गणेश जी का मंदिर है , इस मंदिर में साक्षात श्री रणथंभौर श्री गणेश जी विराजमान है । मान्यता है कि श्री गणेश जी के सामने जो भी अपनी अर्जी लगाता है उनके हर कार्य सिद्ध होते हैं श्री विघ्नहर्ता उनके सारे विघ्नहरते है ।
दिनांक 27 अगस्त बुधवार को श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ सुबह 5:00 बजे मंत्र उच्चारण व श्री अथर्वशीर्ष के साथ श्री रणथंभौर जी गणेश महाराज का अभिषेक किया जाएगा , 11 दिनों तक प्रतिदिन श्री श्री रणथंभौर गणेश जी महाराज का आकर्षक अद्भुत श्रृंगार किया जाएगा , सुबह 11:00 बजे श्रृंगार आरती एवं संध्या आरती 7:30 बजे , सुबह 11:00 बजे हजारों श्रद्धालु की मौजूदगी में परमपूज्य सदगुरुदेव भगवान के द्वारा श्री गणेश जी की महाआरती के पश्चात 12:00 बजे से श्री सदगुरुदेव भगवान के दर्शन आशीर्वाद देर रात्रि तक निरंतर होगे । 31 अगस्त रविवार को महाआरती पश्चात राधारानी प्राकटूयत्सव व संध्या 7:30 बजे दीपोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।
11 दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रत्येक दिवस श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भोजन प्रसादी का आयोजन रहेगा , साथ ही अनंत चतुर्दशी को श्री गणेश महोत्सव के समापन के अवसर पर प्रातः अभिषेक के पश्चात को सुबह 9:00 बजे से श्री गणेश यज्ञ प्रारंभ होगा यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद श्री गणेश जी की महाआरती की जाएगी उसके पश्चात भंडारा महाप्रसादी के साथ महोत्सव का समापन होगा ।
इस महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री गणेशजी एवं परमपूज्य सद्गुरुदेव भगवान के दर्शन हेतु 11 दिनों तक धार , आसपास के शहर , गांव , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र गुजरात , राजस्थान व अन्य प्रांतों के अलावा देश-विदेश से भी श्रद्धालु तिरला धाम पहुंचेंगे ।
जय श्री गणेश (JSG) परिवार तिरलाधाम🙏🙏🙏🙏

Recent Comments

No comments to show.