धार तिरला श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर पर 11 दिवसीय महोत्सव श्री सदगुरुदेव भगवान भक्तों को दर्शन आशीर्वाद देंगे*
धार जिला मुख्यालय से 07 किलोमीटर की दूरी पर इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम तिरला स्थित अति प्राचीन मंदिरों में से हैं श्री श्री रणथंभौर गणेश जी का मंदिर है , इस मंदिर में साक्षात श्री रणथंभौर श्री गणेश जी विराजमान है । मान्यता है कि श्री गणेश जी के सामने जो भी अपनी अर्जी लगाता है उनके हर कार्य सिद्ध होते हैं श्री विघ्नहर्ता उनके सारे विघ्नहरते है ।
दिनांक 27 अगस्त बुधवार को श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ सुबह 5:00 बजे मंत्र उच्चारण व श्री अथर्वशीर्ष के साथ श्री रणथंभौर जी गणेश महाराज का अभिषेक किया जाएगा , 11 दिनों तक प्रतिदिन श्री श्री रणथंभौर गणेश जी महाराज का आकर्षक अद्भुत श्रृंगार किया जाएगा , सुबह 11:00 बजे श्रृंगार आरती एवं संध्या आरती 7:30 बजे , सुबह 11:00 बजे हजारों श्रद्धालु की मौजूदगी में परमपूज्य सदगुरुदेव भगवान के द्वारा श्री गणेश जी की महाआरती के पश्चात 12:00 बजे से श्री सदगुरुदेव भगवान के दर्शन आशीर्वाद देर रात्रि तक निरंतर होगे । 31 अगस्त रविवार को महाआरती पश्चात राधारानी प्राकटूयत्सव व संध्या 7:30 बजे दीपोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।
11 दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रत्येक दिवस श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भोजन प्रसादी का आयोजन रहेगा , साथ ही अनंत चतुर्दशी को श्री गणेश महोत्सव के समापन के अवसर पर प्रातः अभिषेक के पश्चात को सुबह 9:00 बजे से श्री गणेश यज्ञ प्रारंभ होगा यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद श्री गणेश जी की महाआरती की जाएगी उसके पश्चात भंडारा महाप्रसादी के साथ महोत्सव का समापन होगा ।
इस महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री गणेशजी एवं परमपूज्य सद्गुरुदेव भगवान के दर्शन हेतु 11 दिनों तक धार , आसपास के शहर , गांव , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र गुजरात , राजस्थान व अन्य प्रांतों के अलावा देश-विदेश से भी श्रद्धालु तिरला धाम पहुंचेंगे ।
जय श्री गणेश (JSG) परिवार तिरलाधाम🙏🙏🙏🙏
