आज नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में संगठन सृजन के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल हुए।
इस कार्यशाला का उद्देश्य कांग्रेस संगठन को और मज़बूत बनाना तथा नए जिलाध्यक्षों को संगठनात्मक जिम्मेदारियों के प्रति मार्गदर्शन देना है।
माननीय राहुल गांधी जी के नवाचार से निकले नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदेश सरकार की अन्यायपूर्ण नीतियों के खिलाफ मज़बूत आवाज़ उठाएँगे, संगठन को और सशक्त करेंगे और 2028 में कांग्रेस की विजय सुनिश्चित कर प्रदेश में नए विकास युग की स्थापना करेंगे।