News

नेशन बुलेटिन धार।धार जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीति महेश्वरी ने नवनियुक्त नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी का किया भव्य स्वागत ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीति महेश्वरी ने नवनियुक्त नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी का किया भव्य स्वागत ।
धार जिला महिला कांग्रेस की जुझारू अध्यक्ष प्रीति महेश्वरी जी द्वारा नवनियुक्त जिला कांग्रेस के अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी का स्वागत मंच लगाकर भव्य स्वागत किया साथ में नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश विधानसभा उमंग सिंगार जी काभी स्वागत किया एवं आभार माना, ज्ञात हो की नई नई महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष पूरे जिले में महिलाओं को लेकर निरंतर कार्य कर रही है इसी कड़ी में उन्होंने स्वागत रैली में सैकड़ो महिलाएं के साथ रेली में आगवानी की एवं स्वागत किया इस मौके पर उनके साथ लक्ष्मी जाट मनावर, कमला धावेॅ गंधवानी, पदमा निनामा धरमपुरी , पुष्पा शर्मा धार ,तुलसी माथुर सरदारपुर , राजकुमारी खराड़ी धामनोद, आशा पाटीदार बिडवाल, संजीवनी चौहान खलघाट, गंगा लोहारे बाग, सेना रावत बाग, संगीता मण्डलाई बाग, साधना पटेल तिरला सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही

Recent Comments

No comments to show.