नौगांव पुलिस को मिली सफलता ।
धोखाधडी कर सोने की अंगुठी ले जाने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार।
आरोपीयो के कब्जे से सोने की अंगुठी व घटना में उपयुक्त मोटर सायकिल बरामद ।
दिनांक 13/08/2025 को सरस्वती नगर स्थित आंगनवाड़ी से किन्नर के भेष में आये बदमाशो द्वारा एक महिला को बच्ची के इलाज झाड़फुंक करने के बहाने से धोखाधड़ी पूर्वक सोने की अंगुठी लेकर फरार हो गये थे ।
प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा तत्परता बरतते हुये बदमाशो की धरपकड करने हेतु आदेश दिये गये । जिसके तारमतम्य मे आरोपीयो की धडपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय डावर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुजावल जग्गा (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी नौगांव सुनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियो के फोटो व विडियो प्राप्त किये गये ।
दिनांक 18/08/25 को मुखबीर सूचना मिली कि सुनारखेडी तरफ से दो संदिग्ध व्यक्ति शाईन मोटर सायकिल से धार तरफ आने की सूचना पर थाना नौगांव पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर दो संदिग्ध व्यक्ति अजय पिता कालु नाथ निवासी सादलपुर व राहुल पिता कातु नाथ निवासी सादलपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जो दोनो आरोपी ने दिनांक 13.08.2025 को सरस्वती नगर आंगनवाड़ी में ठगी करना स्वीकार किया और आरोपी अजय नाथ व राहुल नाथ द्वारा ठगी की गई सोने की अंगुठी व घटना में उपयुक्त मोटर सायकिल को मौके पर कब्जे से जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया।
नाम गिरफ्तार आरोपी – 1. अजय पिता कालु नाथ निवासी नाथ मोहल्ला सादलपुर
2. राहुल पिता कातु नाथ निवासी नाथ मोहल्ला सादलपुर
महत्वपूर्ण भूमिका – आरक्षक अनिलसिंह बिसी, आरक्षक देवेन्द्र परमार का सराहनीय योगदान रहा ।
