News

नेशन बुलेटिन धार। नरसिंह चौपाटी मझली आली मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस बार भी भव्य स्तर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था।

WhatsApp
Facebook
Twitter

नरसिंह चौपाटी मझली आली मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस बार भी भव्य स्तर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, आयोजन में 1 पोकलेन मशीन के माध्यम से लगभग 31 फीट की ऊंचाई पर दही हांडी की मटकी टांगी गई थी, वहीं इसके पूर्व वृन्दावन से आए कलाकारों ने श्री कृष्ण ओर राधा जी के स्वरूप में भजनों पर आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी, मंडल के अध्यक्ष बाला शितोले ने जानकारी देते हुवे बताया कि संरक्षक राजू सेनापति के मार्गदर्शन में नरसिंह चौपाटी पर वर्ष भर धार्मिक आयोजन होते है इसी कड़ी में भव्य रूप से मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया , कार्यक्रम के दौरान आकर्षक विद्युत सज्जा और कलाकारों की प्रस्तुतियों को देर रात तक हजारों की संख्या में लोगों ने निहारा, कार्यक्रम में कृष्ण राधा रूपी सजे नन्हे मुन्ने बच्चों को भी पुरुस्कृत किया गया, वही आयोजन के मुख्य अतिथि कोतवाली थाना प्रभारी समित पाटीदार को मंडल के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया..

Recent Comments

No comments to show.