News

नेशन बुलेटिन।धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान मे कार्यवाही कर आबकारी वृत्त सागौर में महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन तथा 341 लीटर अवैध मदिरा जप्त ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

**धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान मे कार्यवाही कर आबकारी वृत्त सागौर में महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन तथा 341 लीटर अवैध मदिरा जप्त ।*

आज दिनांक 17/08/2025 को *धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार, उपायुक्त आबकारी संभाग इंदौर श्री संजय तिवारी एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री राजनारायण सोनी* के मार्गदर्शन तथा *सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नागेन्द्र सिंह जादौन* के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान दबिश कर वृत्त सागौर में इंदौर अहमदाबाद हाई वे पर एक स्कॉर्पियो कार *MP09-BE-1217* से कुल 341.64 बल्क लीटर देसी, विदेशी तथा बीयरी मदिरा जप्त कर गिरफ्तार आरोपी वाहन चालक विनोद पिता सुंदरलाल चौहान निवासी- नौगांव, धार को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) तथा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त वाहन तथा मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 9,34,000/- रुपए है ।

उपरोक्त कार्यवाही *वृत्त सागौर प्रभारी मुनेन्द्र सिंह जादोन* द्वारा नवीन विधान अनुसार वीडियो बनाकर विधिवत की गई ।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नागेन्द्र सिंह जादौन, आबकारी उपनिरीक्षक मुनेंद्र सिंह जादौन, राजकुमार शुक्ला तथा आबकारी आरक्षक रामसिंह बमणिया, आशीष माली, संजय मंसारे तथा रीना भंडोले द्वारा की गई ।

Recent Comments

No comments to show.