News

नेशन बुलेटिन धार। दुकान के बाहर कचरा दिखने पर दुकानदारों से झाडू लगवाई व कचरा उठवाया।

WhatsApp
Facebook
Twitter

दुकान के बाहर कचरा दिखने पर दुकानदारों से झाडू लगवाई v कचरा उठवाया..

छबीना मार्ग भ्रमण पर CMO अपनी टीम के साथ निकले, दुकान के बाहर कचरा दिखाई देने पर उन से ही साफ़ सफ़ाई करवाई ज्ञात हो की सोमवार को बाबा धारनाथ नगर भ्रमण पर निकलने वाले है सम्पूर्ण नगर पलकें बिछाए बाबा के स्वागत हेतु आतुर है ऐसे में नगर पालिका के अधिकारी श्री कुंवर विश्वनाथ छबीना के लिएधारेश्वर मंदिर से पैदल पूरे दल बल के साथ रवाना हुए चिंतामन गणपति के के आगे सुदर्शन इलेक्ट्रोनिक की दुकान के भर उन्हें कचरा दिखा तो उन्होंने उक्त दुकान के व्यापारी को दुकान के बाहर बुला कर कचरा दिखया व्यापारी द्वारा दुकान के बाहर दिख रहे कचरें की सफाई ख़ुद की और क्षमा माँगते हुए यह बोला की ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी इसके पश्चात मुख्य नगरपालिका अधिकारी पूरे मार्ग का भ्रमण करते हुए पट्ठा चौपट्टी पहुँचे जहाँ पर एक जूता चप्पल व्यापारी द्वारा दुकान के बाहर बड़ी मात्रा में कचरा फैला रखा था उक्त व्यापारी को दुकान के बाहर बुलाकर के उनसे ही झाड़ू लगवाई और चलानी कार्रवाई करने के लिए नगर पालिका टीम को आदेशित किया व्यापारी द्वारा क्षमाप्रार्थी होते हुए ऐसी गलती को पुनरावृत्ति नहीं होगी एवं अंतिम मौक़ा देने को कहा । “मेरा कचरा मेरी ज़िम्मेदारी “ यह सब को समझाइश दी ।

Recent Comments

No comments to show.