News

नेशन बुलेटिन धार। सिंगार के कार्यालय पर खुशी की लहर।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*सिंगार के कार्यालय पर खुशी की लहर*
धार निप्र:- संगठन सृजन अभियान अंतर्गत गत दिनों से जिले में बदलाव हेतु लहर चल रही थी जिसमें राहुल गांधी जी की मंशा अनुसार जिले में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को जवाबदारी दी जाना थी उसी कड़ी में धार में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के प्रयासों से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा कर्मठ, योग्य,शिक्षित,स्वतंत्र जोशी को जिला अध्यक्ष बनाया गया।जिससे सम्पूर्ण जिले में खुशी की लहर दौड़ गई।जिस पर नेता प्रतिपक्ष सिंगार के कार्यालय में भी प्रदेश सचिव सुहैल निसार,नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि ,प्रवक्ता अजय सिंह ठाकुर, पार्षद ईश्वर ठाकुर,युवा उपाध्यक्ष श्रीजीत तोमर,महामंत्री शरद चौरसिया,शानू खान,लक्की शेख एव सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में फटाखे फोड़ मिठाई खिलाते हुए।राहुल गांधी जी,सिंगार जी,पटवारी जी का आभार माना।

Recent Comments

No comments to show.