News

नेशन बुलेटिन धार।श्री धर्मस्थान रक्षकमंडल धार की धारनाथ बाबा के छबीले की तैयारियां पूर्णता की और।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*श्री धर्मस्थान रक्षकमंडल धार की धारनाथ बाबा के छबीले की तैयारियां पूर्णता की और।*
धार निप्र:- श्री धारनाथ भगवान इस वर्ष भी दिनांक 18/8 को सावन के छठे सोमवार पर छबीले के रूप में नगर भ्रमण करेंगे। जिस हेतु आयोजक श्री धर्मस्थान रक्षक मंडल की मंडल अध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय जी के मार्गदर्शन में समस्त मंडल पदाधिकारी ,कार्यकर्ता गण, एव समस्त भक्तगण द्वारा तैयारियां पूर्णता की और है।
उक्त जानकारी देते हुए श्री धर्मस्थान रक्षक मंडल सचिवअजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर (एड)बताया की हमारे धार नगर में निकलने वाला श्री धारनाथ बाबा का छबीला(पालकी)अपने आप में ऐतिहासिक होकर धार्मिक महत्व रखती है।यह उज्जैन और ओंकारेश्वर के बाद पूरे प्रदेश में धार ही है जहा राजाधिराज महाराज श्री धारनाथ भगवान को परंपरानुसार राज्य शासन के द्वारा एक चार के गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाकर यहां राजा के यहा से आई पालकी में सवार हो कर श्री धारनाथ राजसी ठाट बाट के साथ प्रजा का हाल चाल जानने हेतु निकलते है।जिसे श्री धारेश्वर मंदिर पुजारी अविनाश दुबे,बबली दुबे,कनिष्क दुबे, एव समस्त पुजारी परिवार द्वारा बाबा को सजा धजा पालकी में विराजित कर इनके सानिध्य में नगर भ्रमण होता है । जिस पर राजा महाराजाओं की परम्परा निभाते हुए माझी समाज के युवा अपने कंधे पर उठा बोल बम के जय घोष के साथ पूरा नगर भ्रमण करवाते है ।
ठाकुर ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ढोल मांडल ,डमरू पार्टियां,भुजरियां टीमें बाबा की पालकी के आगे होकर उसके पीछे समस्त धार नगर से निकलने वाली झाकियों,अखाड़े, एव अन्य सांस्कृतिक पार्टियां होगी ।
ठाकुर ने आगे बताया की इस वर्ष भी श्रीधरेश्वर बाबा पालकी में विराजित हो शाम04 बजेधार के जिलाधीश एव पुलिस अधीक्षक के द्वारा महाआरती पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे जो कि पूरे धार नगर का भ्रमण कर रात्रि 12 बजे पुनः श्री धारेश्वर मंदिर धार में पहुंचेंगे जहां आरती के साथ समापन होगा ।जिसकी संपूर्ण तैयारियां श्री धर्मस्थान रक्षक मंडल द्वारा पूर्णता की और है।
मंडल ने समस्त धार नगर की धार्मिक जनता भुजरियां पार्टी,झाकियों,अखाड़े से आव्हान है कि18/8 सोमवार को ठीक समय 3,30 बजे श्री धारेश्वर मंदिर धार पर पधारने कर बाबा के प्रसाद का लाभ लेते हुए नगर भ्रमण में सम्मिलित होवे।