News

बदनावर।नवागत एसडीएम मिमरोट ने खेडा में स्कूली बच्चो के साथ बैठकर मध्यांह भोजन की गुणवता जांची।

WhatsApp
Facebook
Twitter

नवागत एसडीएम मिमरोट ने खेडा में स्कूली बच्चो के साथ बैठकर मध्यांह भोजन की गुणवता जांची

सरपंच योगेश मुकाती ने हाईस्कूल खेडा में किया ध्वजारोहण

बदनावर। स्वतंत्रता दिवस अवसर पर नवागत एसडीएम मिमरोट शासकीय हाईस्कूल खेडा में झंडावंदन कार्यक्रम मे शामिल हुए। ग्राम खेडा में एसडीएम ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यांह भोजन कर भोजन की गुणवता भी देखी। एसडीएम ने बदनावर मंे पदस्थ होने के कुछ ही मिनटो मे जनता के बीच पहुॅच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । एसडीएम के साथ भोजन कर बच्चों में खुशियों का लहर सी दौड गई।

प्रियंका मिमरोट स्वातंत्रता दिवस की सुबह में ही बदनावर में एसडीएम पद पर ज्वाइन कर सीधे ग्राम खेडा पहुॅचें। जहां हाईस्कूल परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। सरपंच योगेश मुकाती ने ध्वज फहराया गया। इस दौरान नवागत एसडीएम मिमरोट, तहसीलदार सुरेश नागर, बीआरसी डीएन गुजराती, शिक्षक ओपी राठोड, हल्का पटवारी कविता पाटीदार सहीत विधायक के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सरपंच उपसरपंच सहीत विधायलीन छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया गया। ध्वजारोहण पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यांह भोजन का लुत्फ उठाया।

Recent Comments

No comments to show.