*नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय पर झंडावंदन संपन्न *
धार निप्र:- 79 वे स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जी के धार स्थित कार्यालय पर नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि अजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर (एडवोकेट) के आथित्य में झंडावंदन किया गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी,पार्षद ईश्वर सिंह ठाकुर,युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोहित कामदार,पत्रकार मनोज चौहान,रमजान भाई,फारुख भाई ,वंदना मेडम,अक्षय डावर,जफर भाई, की उपस्थिति में देश को शहीदों को याद कर बच्चो में मिठाई चॉकलेट वितरित की गई।
उक्त जानकारी सचिन पांडे ने दी
Post Views: 4