पेंशनर्स एसोसिएशनधार द्वारा विधायक महोदया को ज्ञापन दिया गया । धार, दिनांक 12/08/2025 प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर धार विधान सभा क्षेत्र में भी 8 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन माननीय विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा को माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल को संबोधित ज्ञापन दिनांक 12 अगस्त 2025 को प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन के प्रमोद कुमार टोंगिया अध्यक्ष , एवं पदाधिकारियों द्वारा दिया गया । विधायक महोदया का स्वागत श्रीमती गुरवंत कोर द्वारा किया गया । श्रीमती अरुणा देवासकर ने ज्ञापन का वाचन किया । इस अवसर पर 110 से अधिक पेंशनर साथियों द्वारा संयुक्त रूप से सौपा गया।
संघ की ओर से जो ज्ञापन प्रस्तुत किया प्रमुख मांगे इस प्रकार है
(1)केंद्र सरकार एवं अन्य प्रान्तों में कर्मचारियों को 55% डी, ए, दिया जा रहा है जबकि मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को 52% ही दिया जा रहा है।
(2) मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन की धारा 49(6) को अविलंब समाप्त किया जावे मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के बीच वित्तीय लाभ देने के लिए अवांछित स्वीकृती प्राप्त करने की प्रथा समाप्त की जावे ।
(3) शासन की मंशा सदैव कर्मचारीयो एवं पेंशनर्स को वित्तीय लाभ देने की नही रही है,
(4) शासन द्वारा बार-बार घोषणा की गई की पेंशन नियम 1976 में संशोधन कर पेंशन का अधिकार विधवा बहू अविवाहित पुत्री को भी होगा इसी प्रकार पेंशनरों को केशलेश इलाज की सुविधा होगी परंतु आज दिनांक तक आदेश प्रसारित नहीं हुए है,
(5)राज्य सरकार के कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को भी एक्स ग्रेशिया की राशि 50,000 दी जावे,
(6),पेंशनर्स को 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 20% राशि की वृद्धि की जाती है हमारी मांग है कि 65 वर्ष पर 5% 70 वर्ष 10% 75 वर्ष पर 15% तथा 80 वर्ष पूर्ण होने पर 20% की वृद्धि की जावे,
(7) छठवें एवं सातवें वेतन मान की क्रमशः 32 एवं 27 माह की एरियर राशि का भुगतान किया जावे।
(8) आठवे वेतन आयोग के गठन होने के पूर्व ही जो संशोधन वित्त विधेयक में किये है वह पेंशनर्स के हित में नही है किये गए संशोधन को अविलंब निरस्त किया जावे । ज्ञापन में उक्त मांगों का शीघ्र निराकरण किया जाने का निवेदन किया गया ।
माननीय विधायक महोदया द्वारा प्राप्त ज्ञापन को अपनी अनुशंसा टीप सहित माननीय मुख्यमंत्री महोदय को कार्यवाही हेतु तत्काल भेजने हेतु कार्यवाही की गई ।
जिला कार्यकारिणी एवं सदस्यों, ने कार्यवाही किए जाने हेतु धन्यवाद किया ।जानकारी शैलेंद्र तिवारी महामंत्री द्वारा दी गई ।