News

नेशन बुलेटिन धार। नगर पालिका का सफाई कर्मचारी चारा नष्ट करने की दवाई छिड़कते समय गंभीर रूप से घायल हो गया।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार की क्वींस पार्क कॉलोनी में ज़हरीली दवाई से सफाई कर्मचारी गंभीर, नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप।शनिवार दोपहर 1:00 के लगभग धार की क्वींस पार्क कॉलोनी में चारा नष्ट करने की दवाई छिड़कते समय नगर पालिका का सफाई कर्मचारी आशिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। आशिफ का आरोप है कि स्वास्थ्य प्रभारी अभिषेक पंडिया ने उसे जबरन दवाई छिड़कने को कहा, जबकि यह उसका काम नहीं था। छिड़काव के दौरान दवाई का तेज़ ज़हर उसके नाक और मुंह में चला गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे तुरंत जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। उस समय उसके पास न मास्क था, न दस्ताने और न ही कोई सुरक्षा उपकरण।इस घटना के बाद पूरे नगर पालिका कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है और वे प्रबंधन के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि नगर पालिका ने कभी भी सुरक्षा उपकरण सही तरीके से उपलब्ध नहीं कराए, जिससे रोजाना कर्मचारियों की जान पर खतरा बना रहता है।वहीं, स्वास्थ्य प्रभारी अभिषेक पंडिया का कहना है कि किसी भी कर्मचारी ने सुरक्षा उपकरण की मांग नहीं की थी और सभी कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं। लेकिन कर्मचारियों का आरोप है कि यह सिर्फ कागज़ों में है, असल में मौके पर कोई सुरक्षा साधन उपलब्ध नहीं कराए जाते। मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

Recent Comments

No comments to show.