News

धरमपुरी।पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराने हेतु संयुक्त प्रतिनिधि मंडल उपस्थित हुआ

WhatsApp
Facebook
Twitter

आज दिनांक 07/08/25 को प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन धरमपुरी एवम जिले के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष प्रमोद टोंग्या जी एवम संभागीय महामंत्री शाहिद खान के नेतृत्व में सहायक आयुक्त को पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराने हेतु संयुक्त प्रतिनिधि मंडल उपस्थित हुआ।जहा पेशनर्स की समस्यों के समाधान हैतू छःबिंदुओं का मांगपत्र सहायक आयुक्त के प्रतिनिधि पराग अमोली क्षेत्रिय संयोजक को सौपा। अमोलीजी द्वारा आश्वस्त किया गया कि में आपका मांगपत्र सहायक आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करूँगा।वे सारे बिंदुओं का उचित समाधान करेगें।इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री मोहनसिंह परिहार,तहसील अध्यक्ष देवीसिंग वर्धमान , शेलेन्द्र तिवारी महामंत्री, के के वर्मा कोषाध्यक्ष ,श्रवण सिंह नायक उपाध्यक्ष, गजेंद्र सिंह चौहान सचिव , शंकर सिंह मुकाती, रामसिंह चौहान , एस ठाकुर आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी अशोक तवर द्वारा दी गई।

Recent Comments

No comments to show.