थाना राजोद को मिली बड़ी सफलता मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी हुए गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरणः घटना दिनांक 31/07/2025 को फरियादी आशीष पिता राधेश्याम मेहता से
02 मोटर सायकल उसके घर के सामने से अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गये। फरियादी आशीष पिता राधेश्याम मेहता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राजोद पर अपराध क्रमांक 168/2025 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय कार्यवाहीः
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा सम्पति संबधी अपराध की पतारहेतु थाना प्रभारी राजोद को निर्देशित किया गय श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार, श्री मनोज सिंह एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री विजय डावर के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर श्री विश्वदीप सिंह परिहार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर द्वारा टीम गठित कर वाहन चोरों की पतारसी की गई। पतारसी की दौरान मुखबिर की सूचना पुलिस थाना राजोद टीम द्वारा छः वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों से पूछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा थाना बदनावर एवं राजोद क्षेत्र से वाहन चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपीयों के कन्वे से चोरी के छः मोटर साईकिल जप्त किये गये हैं। जिनकी अनुमानित कीमत करीबन 4,80,000/- (चार लाख अस्सी हजार रूपये) आरोपीयों से जप्त वाहन के संबंध में थाना बदनावर कानवन एवं राजोद में अपराध पंजीबद्ध हैं। संबंधित थाने पर सूचना देकर वैधानिक कार्यवाहीं की जा रही हैं तथा गिरफ्तारशुदा आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरूका –
1. मोटर साईकिल HF DELUXE क्र. MP1IZA8219
2. मोटर साईकिल BAJAJ CT-100 क्रमांक MP.11.NF.0922
3. मोटर साईकिल BAJAJ CT-100 क्रमांक MP. 11.MW. 1110
4. HERO SPLENDER (ब्लैक ब्लू कलर) क्रमांक MP. 11.MH.6615
5. HERO SPLENDER (ब्लैक ब्लू कलर) क्रमांक MP.11.M.8874
6. HF DELUXE (रेड ब्लैक)
आरोपी-
(1) सुनील पिता रामलाल मेड़ा जाति भील उम्र 20 साल निवासी रामखेड़ा थाना राजोद
(2) ईश्वर पिता बद्रीलाल ओसारी जाति भील उम्र 19 साल निवासी रामखेड़ा
(3) विनय उर्फ विनोद पिता नाथु नाथ जाति नाथ निवासी गोन्दीखेड़ा ठाकुर
(4) मयंक पिता भेरु लाल सिंगाड़ जाति भील उम्र 18 साल निवासी रामखेड़ा थाना राजोद
(5) विजय पिता कोदर ओसारी जाति भील उम्र 20 साल निवासी नन्दलई हाल मुकाम रामखेड़ा थाना राजोद
(6) भारत पिता सुखराम कटारा जाति भील उम्र 22 साल निवासी नरसिंहपुरा थाना रायपुरिया हाल मुकाम रानीखेड़ी
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर, उनि विक्रमसिंह देवडा, सउनि मनीष परमार, सउनि रमेशचन्द्र भाभर, सउनि पी.एस. डामोर, आर. 1087 विक्रम अहिरवार, आर. 298 महेन्द्र, आर. 1101 दिलीप मण्डलोई, आर. 895 दिपक मेडा, आर. 309 विवेक बौरासी , दिपक , राजेश सायबर सेल धार प्रशांन्त सिंह चौहान , शुभम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।