News

पेटलावद। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन धार कार्यकारिणी बैठक का आयोजन 5 अगस्त को किया गया।

WhatsApp
Facebook
Twitter

प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन धार कार्यकारिणी बैठक।आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिले की समस्त तहसीलों एवं विकासखंडों जिला स्तर पर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमोद टोंगिया ने पधारे सभी सदस्यों को प्रांताध्यक्ष से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 11 अगस्त एवं 25 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अपने क्षेत्र के माननीय विधायक एवं सांसद महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत कर उनके द्वारा शासन को भेजने हेतु निर्देश प्रदान कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु कहा गया साथ ही 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि प्रदान करने हेतु यदि न्यायालय से आदेशित किया गया है उन्हें एवं शासन स्तर से जो आदेश दिए गए हे उसका लाभ पेंशनर्स साथियों को प्राप्त हुआ अथवा नहीं इस संबंध में सभी प्रकरण जिला स्तर पर प्रस्तुत करने को कहा गया । माह दिसंबर में धार जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय पेंशनर महासम्मेलन के आयोजन हेतु समस्त उपस्थित पदाधिकारी से विचार विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया कि धार जिला मुख्यालय पर माह दिसंबर में बहुत ही विशाल स्तर पर पेंशनर महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रांताध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया जाएगा बैठक में सभी अध्यक्षों से अनुरोध किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सेवानिवृत होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को संगठन की सदस्यता हेतु अभियान चलाया जाकर तत्काल सदस्य बनाया जावे एवं अपने क्षेत्र में अन्य सामाजिक कार्यक्रम भी जैसे पर्यावरण शैक्षणिक सांस्कृतिक का भी आयोजन समय समय पर आयोजित करें । पेंशनरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जावे । जिले में नवीन सदस्यों का स्वागत किया गया ।अंत में सभी को धन्यवाद दिया जाकर कार्यवाही का समापन किया गया। उक्त जानकारी मोहन सिंह परिहार कार्यकारी अध्यक्ष,  नाथूलाल रावल पेटलावद एस के उपाध्याय जिला धार द्वारा दी गई।

Recent Comments

No comments to show.