जिला भाजपा की बैठक में श्री त्रिपाठी का सम्मान व स्वागत किया गया। धार जिला भाजपा की आज मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय पर संगठन की मजबूती और आगामी गतिविधियों को लेकर आयोजित बैठक मे भाजपा के पूर्व संभागीय सह मीडिया प्रभारी वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र त्रिपाठी को धार जिला रोगी कल्याण समिति का सदस्य नियुक्त किए जाने पर स्वागत पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर
धार जिला संगठन के जिला प्रभारी श्री श्याम बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष महंत श्री नीलेश भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदारसिंह मेड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रभु राठौड़ व मनोज सोमानी, जिला महामंत्री श्री प्रकाश धाकड़, आगामी कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र सोनोने , सहसंयोजक श्री पिंटू जायसवाल, श्री राकेश पटेल तथा भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत व सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दी, तथा शासन द्वारा नियुक्त रोगी कल्याण समिति सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपेक्षा की।
