News

धार।कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा से किया वॉक आउट, जबलपुर के फर्जी डिग्री वाले अधिकारी पर कार्रवाई की मांग।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*कांग्रेस विधायकदल ने विधानसभा से किया वॉक आउट, जबलपुर के फर्जी डिग्री वाले अधिकारी पर कार्रवाई की मांग*

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से जबलपुर स्थित विक्टोरिया हॉस्पिटल में पदस्थ एक अधिकारी की शैक्षणिक योग्यता को फर्जी करार देते हुए गंभीर मामला सदन में उठाया। इस विषय पर शिक्षा मंत्री द्वारा भी फर्जी डिग्री की पुष्टि किए जाने के बाद भी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र कुमार शुक्ला ने इसे नकारते हुए जांच रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारी की डिग्री को फर्जी नहीं बताया।

मामले में सरकार के विरोधाभासी रवैये को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित समस्त कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री जानबूझकर इस मामले में कार्रवाई नहीं करना चाहते, क्योंकि संभवतः संबंधित अधिकारी को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। सरकार के टालमटोल भरे और असंवेदनशील जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में सदन से वॉक आउट कर दिया और मांग की कि ऐसे संवेदनशील मामलों में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की जाए।