News

धार। आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत धामनोद धार द्वारा उद्यमिता विकास हेतु 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत धामनोद धार द्वारा उद्यमिता विकास हेतु 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि लीड बैंक मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया धार श्री संजय सोनी जी (LDM) की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया । संकुल प्रबंधक हेमन्त खैरनार द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में जानकारी साझा की गई । कार्यक्रम में धरमपुरी ब्लॉक के अलग अलग गांव से आए उद्यमियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया , जो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते है व ऐसे उद्यमी भी शामिल हुए जिन्होंने अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर लिया है । सभी ने अपना अपना अनुभव साझा किया । आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) सेंधवा से कार्यक्रम विशेषज्ञ देवराम यादव द्वारा उद्यमियों को संबोधित करते हुए संस्था के उद्देश्य के साथ साथ उद्यमिता के विकास में किस प्रकार से हम कार्य कर रहे हैं। स्वालंबन उद्यमिता विकास परियोजना (SEDP) सिडबी बैंक के संयुक्त परियोजन से आगामी समय में किस प्रकार हम अति गरीब बेरोजगारों को मदद कर सकते है । जिससे क्षेत्र का विकास हो सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय सोनी जी ( LDM) धार के द्वारा वित्तीय साक्षरता, बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी साझा की गई। संस्था की ओर से विकास संगठक महेंद्र यादव, अंजू गोस्वामी, रोहित तिवारी, अरुण चौहान व हेमेंद्र, खन्ना, गणेश, सागर उपस्थित रहे ।

Recent Comments

No comments to show.