मुंबई से दिल्ली लौटते वक्त दिल्ली निवासी एक परिवार के साथ रुके युवक ने खलघाट बायपास स्थित हिंदू फेमस होटल में रहस्यमयी परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली।जानकारी के अनुसार, मित्तल परिवार शुक्रवार रात होटल में ठहरा था। परिवार में दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल थे। शनिवार सुबह होटल के गार्डन में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना होटल चौकीदार उपाध्याय ने दी।होटल संचालक ने जब CCTV फुटेज खंगाली, तो चौंकाने वाला दृश्य सामने आया— एक पुरुष ऊपरी मंजिल से छलांग लगाते देखा गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान राजू मित्तल के रूप में हुई है, जो परिवार के साथ मुंबई से बेटे के एडमिशन के सिलसिले में यात्रा कर रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है, लेकिन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
