News

झकनावदा वन विभाग जमीन में शनिवार जंगली 2 सुवरो के शव मिले,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*झकनावदा वन विभाग जमीन में शनिवार जंगली 2 सुवरो के शव मिला,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार*

*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)-*

शनिवार को झकनावदा के पास सुबह ग्राम पंचायत भेरूपाड़ा कक्ष क्रमांक 297 वन विभाग के जंगल में जंगली सुवर के दो शव मिले। जिनका पोस्टमॉर्टम किया गया। पशु चिकित्सक डॉ.चेतन अवास्या ने सुवर का पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद शव का दाह संस्कार किया गया। वन विभाग के अधिकारी डिप्टी रेंजर राठौर ने बताया कि मृत्यु होने की सूचना पर वन अमले द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर उप वन मंडलाधिकारी झाबुआ,रेंजर पेटलावद की उपस्थिति में पशु चिकित्सक डॉ.चेतन अवास्या द्वारा सुवर का पोस्टमार्टम कर दोनों सुवरों का अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के एसडीओ सुुनील सुलिया, झकनावदा नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे, पेटलावद रेंजर ओमप्रकाश बिरला,डिप्टी रेंजर जितेंद्रसिंह राठौर, बिट गार्ड शैलेष वसुनिया एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

Recent Comments

No comments to show.