धार जिले की डिसेंट क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। अकादमी के तीन खिलाड़ियों – देवेशी यादव और तमन्ना चौधरी का अंडर-19 मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कैम्प में चयन हुआ है, जबकि अनवी यादव का अंडर-15 में चयन हुआ है।
तीनों ही खिलाड़ी डिसेंट क्रिकेट अकैडमी में अभ्यास करते है और उनकी इस उपलब्धि से अकादमी में हर्षोल्लास का माहौल है। अकादमी के लड़के पहले से ही विभिन्न मंचों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, और इस बार लड़कियों ने भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए अकादमी का नाम रोशन किया है।
अकादमी के अध्यक्ष सचिन बाफना, उपाध्यक्ष कपिल यादव, सचिव अरुण यादव, संरक्षक अंबालाल पाटीदार, सह-सचिव यूनुस शेख, कोच आशीष वसुनिया, चंद्रपाल सिसोदिया और राहुल खराड़ी के साथ-साथ सदस्य केतन कुचेकर, अजय योगी, कृष्णा शिंदे, नीलेश चौधरी और प्रतीक निगम ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।









