*धार पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है ज़रूरी” जन जागृति अभियान का किया सफल समापन*
*पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह व्दारा पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 15 से 30 जुलाई 2025 तक 15 दिवसीय “नशे से दूरी है ज़रूरी” विषयक कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक कार्यालय धार से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।*
🔹 “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के समापन पर धार पुलिस द्वारा निकाली गई नशामुक्ति का संदेश देती वाहन रैली। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं व आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
🔹 विभिन्न थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, शैक्षणिक संस्थानों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनसे हजारों विद्यार्थी व नागरिक लाभान्वित हुए।
🔹 धार पुलिस ने शार्ट फिल्म, नाट्य प्रस्तुति, पोस्टर प्रदर्शनी, संगोष्ठी व संवाद सत्रों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेशव्यापी स्तर पर चलाए गए विशेष जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत धार जिले में भी उल्लेखनीय सक्रियता देखने को मिली। *पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर* के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों ने व्यापक स्तर पर जनसंपर्क कर अभियान को प्रभावी बनाया।
जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में जन-जागरूकता हेतु रैलियाँ, जनसंवाद, मानव श्रृंखला, तथा शैक्षणिक संस्थानों में रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है। साथ ही सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया, शॉर्ट वीडियो, बैनर, फ्लेक्स एवं पंपलेट्स के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया है। स्थानीय लोक कलाकारों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, लोकगायकों आदि के माध्यम से भी नशा मुक्ति का संदेश समाज तक पहुँचाया गया है। प्रचार वाहन में शॉर्ट फिल्में चलाकर एवं नुक्कड़ नाटक के जरिए, जिले में संचालित कारखानों/फैक्ट्री में जाकर कर्मचारियों को जागरूक किया गया है। पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कर्मचारियों एवं क्षेत्रवासियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
“नशे को कहें ना – हस्ताक्षर अभियान” के अंतर्गत अत्यधिक संख्या में पुलिस सहित अन्य विभाग, छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्र वासियों द्वारा हस्ताक्षर किये गए। इस अभियान के माध्यम से यह संकल्प लिया गया कि वे स्वयं मादक पदार्थों से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे।
अभियान के समापन अवसर पर आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान की समापन रैली का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय धार से किया गया, जिसे पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौराहों से गुजरती हुई नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाती रही। समापन कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर नशे से दूर रहने एवं समाज को जागरूक करने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान रंगोली, चित्रकला, निंबध लेखन प्रतियोगिता में विजेता छात्र/छात्राओं को पुलिस अधीक्षक धार व्दारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा:
*”नशा एक सामाजिक बुराई है, जो हमारे युवा भविष्य को अंधकार की ओर ले जाती है। हमें नशे से नहीं, अपने कर्तव्यों और लक्ष्यों से जुड़ना चाहिए। प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह स्वयं नशे से दूर रहे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।”*
इस प्रेरणादायी अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर, नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, उप पुलिस अधीक्षक अजाक धार श्री आनंद तिवारी, रक्षित निरीक्षक धार श्री पुरषोत्तम विश्नोई, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सुनिल शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ, आमजन एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्रकारगण उपस्थित रहे।
धार पुलिस इस अभियान को एक सतत प्रक्रिया के रूप में आगे भी जारी रखेगी, ताकि समाज को सुरक्षित, स्वस्थ और नशा मुक्त बनाया जा सके।









