News

धार। बगड़, सादलपुर, में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

WhatsApp
Facebook
Twitter

केसुर से अनिल परमार की रिपोर्ट –

Eicher Motors
Village: Baggad, Sadalpur, में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
— श्रीमान अरविंद सिंह तोमर,एसडीओपी महोदय, अनुभाग बदनावर, श्रीमती मनजीत गर्ग, NGO, नवचेतना नशा मुक्ति केंद्र इंदौर (RSS संस्था, सेवा भारती प्रकल्प की सेविका) श्रीमती डॉक्टर सविता चौधरी, थाना प्रभारी, पुलिस थाना सादलपुर, आईसर के प्लांट हेड श्री रजिंदरकुमार एवं निर्माण हेड सुनील सैनी तथा व्यवस्थापक बी एन गुप्ता ने, संचालन उप निरीक्षक प्रेमचंद वर्मा थाना सादलपुर। द्वारा 1000-1100 प्लांट में कार्यरत श्रमिकों को जागरूक किया मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सादलपुर के छात्र छात्राओं द्वारा स प्रभावशाली नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का नाट्य मंचन आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सादलपुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया

कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को एवं कंपनी के अन्य कर्मचारियों को नशे के विभिन्न प्रकार, उनके दुष्प्रभाव, और नशा करने से व्यक्ति, उसके परिवार, समाज और पूरे देश को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेष रूप से युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति और उससे उनके भविष्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई और उन्हें इसके गंभीर परिणामों से अवगत कराया गया।

Recent Comments

No comments to show.