News

धार। मेडिकल व्यवसाय एक नोबल प्रोफेशन इसका व्यवसाय सावधानी पूर्वक करें ( डॉ. आर. के. शिंदे )

WhatsApp
Facebook
Twitter

मेडिकल व्यवसाय एक नोबल प्रोफेशन इसका व्यवसाय सावधानी पूर्वक करें ( डॉ. आर. के. शिंदे )

धार , धार जिला एवं नगर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा मातेश्वरी गार्डन में नवागत ड्रग इंस्पेक्टर श्री योगेंद्र यादव का स्वागत एवं पूर्व ड्रग इंस्पेक्टर श्री अशोक गोयल के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. शिंदे सी. एम. एच. ओ. ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल व्यवसाय एक नोबल प्रोफेशन है , केमिस्टों को इसका संचालन सावधानी पूर्वक करना चाहिये । बगैर फार्मासिस्ट के संचालन नहीं करे तथा डॉ. द्वारा लिखित दवाई का सब्सटीट्यूड नहीं करे ।
पूर्व ड्रग इंस्पेक्टर श्री अशोक गोयल ने कहा दुकानों का संचालन नियमानुसार करे एवं किसी भी प्रकार की हेल्प चाहिए तो मुझसे संपर्क करें। नवागत ड्रग इंस्पेक्टर श्री योगेंद्र यादव ने कहा नशीली दवाइयों का विक्रय जरूरतमंद मरीजों को डॉ के प्रिस्क्रिप्शन पर करे एवं नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा नहीं दे। इस अवसर पर ड्रग इंस्पेक्टर श्री पाटीदार ने कहा कि डिस्काउंट के विज्ञापन दुकान पर नहीं दर्शाए एवं मरीजों के प्रति सेवा का भाव रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अशोक शास्त्री द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि पूर्व ड्रग इंस्पेक्टर श्री गोयल का कार्यकाल अच्छा रहा एवम् वर्तमान ड्रग इंस्पेक्टर श्री यादव से अपेक्षा है कि वे केमिस्ट साथियों का सहयोग करेंगे एवं डर का माहौल पैदा नहीं करेंगे। डॉ. शास्त्री ने कहा कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश शासन ने एक आदेश जारी किया है कि कोई भी केमिस्ट अपनी दुकानों पर किसी भी प्रकार के डिस्काउंट का डिस्प्ले नहीं करे, अन्यथा चालान बनाया जाएगा । केमिस्टों से निवेदन किया कि इस तरह की प्रवृत्ति से बचें ।
जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव श्री अशीष बांगर ने कहा पूर्व ड्रग इंस्पेक्टर श्री गोयल का कार्यकाल प्रेम पूर्वक रहा जो कि यादगार रहेगा,एवम् केमिस्ट साथी कंपीटीशन न करे और संगठित होकर अपना कार्य करें।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष श्री उमाशंकर सोनी एवं संरक्षक श्री राजेंद्र जैन (राजू सेठ) ने भी संबोधित किया।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इंदौर स्थानांतरित हुए ड्रग इंस्पेक्टर श्री अशोक गोयल का एसोसिएशन द्वारा सम्मान कर स्मृति चिह्न भेंट किया । तथा सभी सम्मानित अतिथियों को भी स्मृतिचिह्न भेंट किए गए । अतिथियों का स्वागत सभी नगर के केमिस्टों के साथ जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी सभी का स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष श्री विनीत खत्री एवम् सचिव श्री पंकज जैन ने नगर एसोसिएशन द्वारा किए सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। तथा आभार व्यक्त किया
उपरोक्त कार्यक्रम में सर्वश्री दीपक शर्मा,श्री हरि काका,श्री विनोद मित्तल,श्री शैलेन्द्र मित्तल,श्री जितेंद्र जैन,श्री गणेश मालवीया,डॉ के सी मुकाती,श्री राकेश गुप्ता,श्री मितेश भावसार,श्री पवन अग्रवाल,श्री अब्बास भाई,श्री अब्दुल भाई,श्री गोवर्धन मारू,श्री संजय जैन,श्री सुरेश मूंदड़ा, डॉ गणेश मालवीया,श्री सत्यनारायण पटेल,श्री अनिल पाटीदार,श्री सोहन गुप्ता,श्री गिरिराज राठौर,श्री रामेश्वर राठौर,श्री सुनील पाटीदार,श्री लखन पाटीदार,श्री देवानंद सोनी,श्री राजेंद्र जायसवाल,श्री सुनील कोठारी,श्री नितिन भाऊ एवम् गणमान्य केमिस्ट साथी उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी धार जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पी आर ओ निलेश जैन द्वारा दी गई।

Recent Comments

No comments to show.